- Home
- /
- प्रेमी ने की डेंटल क्लीनिक में काम...
प्रेमी ने की डेंटल क्लीनिक में काम करने वाली युवती की हत्या, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गिट्टीखदान थानाक्षेत्र के दशरथनगर निवासी एक 23 साल युवती की हत्या जगदीश नगर निवासी सोनू तौसिफ शेख ने कर दी है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। बाद में खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती गोरेवाड़ा रोड पर एक दंत क्लीनिक में काम करती थी। उसकी सोनू के साथ दोस्ती थी। वे दोनों अक्सर ही मिलते रहते थे। बताते हैं कि सोनू अपराधी प्रवृत्ति का था, जिसकी वजह से युवती उससे बहुत डरती थी।
मजबूर होकर गई थी मिलने
गत 11 जून को युवती ने उसे फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। जब युवती ने आने से मना किया तो उसने धमकी दी। जिसके बाद वह उससे मिलने जाने के लिए मजबूर हो गई। उसने शाम करीब 7.30 बजे दाभा रोड पर अब्दुल अयाज नामक कबाड़ी की दुकान के पीछे गलियारे में मिलने बुलाया। युुवती जब उससे मिलने वहां पहुंची तो उसकी गला घोटकर हत्या कर दी गई। जब रात भर युवती घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गए। मंगलवार को दोपहर करीब 1.25 बजे गिट्टीखदान पुलिस को सूचना मिली कि जगदीश नगर में अब्दुल अयाज की कबाड़ी दुकान के पास एक युवती का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर अपराध शाखा पुलिस विभाग के उपायुक्त संभाजी कदम, परिमंडल क्रमांक-2 के उपायुक्त राकेश ओला और गिट्टीखदान के थानेदार वाघमारे सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा किया। उसके बाद शव की पहचान के लिए पुलिस ने आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू की।
इस बीच गिट्टीखदान थाने के सिपाही नीलेश हिंगोले को ध्यान में आया कि यह युवती दशरथ नगर की हो सकती है। उसे याद आया कि एक युवती की गुमशुदगी की एफआईआर की गई है। नीलेश ने उसकी तस्वीर लेकर दशरथ नगर में जाकर पूछताछ शुरू किया तब पता युवती के घर का पता चल गया। युवती की तस्वीर दिखाने पर उसके पिता ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान अपनी बेटी रूप में की। उसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने युवती के भाई की शिकायत पर आरोपी सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे धरदबोचा। पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम ने कहा कि अब तक पता नहीं चल सका है कि उसने हत्या क्यों कर दी। पुलिस का अनुमान है कि उसने युवती के साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश की होगी और जब युवती ने इसका विरोधढ किया होगा तो उसने हत्या कर दी।
Created On :   13 Jun 2018 11:35 AM IST