- Home
- /
- बदमाश की प्रेमिका से पहचान पड़ी...
बदमाश की प्रेमिका से पहचान पड़ी महंगी, फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर पिटाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक कुख्यात बदमाश की प्रेमिका के संपर्क में आए एक छात्र का हुड़केश्वर इलाके से कार में अपहरण कर उसकी पिटाई की गई। अपहण करने के बाद आरोपी छात्र की आंखों पर पट्टी बांधकर काफी देर तक उसे इधर से उधर घुमाते रहे। पिटाई के बाद उसे मानकापुर चौक में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित छात्र रौनक वैद्य (23) है। आरोपी रौनक का मोबाइल भी छीनकर ले गए। घटना 12 मई को रात करीब 10.30 बजे हुई। रौनक की शिकायत पर हुड़केश्वर पुलिस ने आरोपी अश्विन तुर्केल और उसके 3 साथियों पर मामला दर्ज किया है।
पीड़ित बीए प्रथम वर्ष का छात्र है : पुलिस सूत्रों के अनुसार वैद्य नगर पिपला फाटा निवासी रौनक वैद्य बीए में प्रथम वर्ष का छात्र है। इंस्टाग्राम पर उसकी एक युवती से पहचान हुई। पश्चात दोनों संपर्क में आ गए। युवती बदमाश अश्विन की प्रेमिका है। अश्विन ने प्रेमिका के मोबाइल में रौनक के साथ चैटिंग देखने के बाद 7 मई को रौनक को फोन कर धमकाया था। तुर्केल और उसके साथी रौनक की तलाश में जुटे थे। घटना की रात रौनक आरोपियों को पिपला फाटा बस स्टाप के पास मिल गया। आरोपियों ने रौनक के साथ मारपीट की और उसे जबरन कार में बैठाकर ले गए थे।
हवलदार की हत्या का प्रयास , पुलिस बंदोबस्त में तैनात था
नंदनवन इलाके के हिवरी ले-आउट में पुलिस बंदोबस्त में तैनात एक हवलदार पर एक घातक शस्त्र से हमला कर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई। हवलदार सुनील पांडुरंग शिंदे (48) रघुजी नगर, पुलिस क्वार्टर निवासी है। जख्मी हवलदार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शेख रशीद शेख नजीर (40), हिवरी ले-आउट निवासी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। घटना 14 मई को सुबह करीब 9 बजे हुई। एक धार्मिक स्थल के पास हुई घटना : पुलिस के अनुसार नंदनवन थाने के हवलदार सुनील शिंदे की सुबह 9 बजे एक धार्मिक स्थल के पास बंदोबस्त में ड्यूटी लगी थी। इस दौरान आरोपी शेख रशीद वहां पहुंचा और हवलदार शिंदे से कहा कि, हमारे लोगों को प्रर्थना करने दें, नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। इतना कहने के बाद आरोपी ने घातक शस्त्र निकालकर हवलदार के गाल, पेट पर वार किया। हमले में हवलदार ने खुद को बचा लिया, लेकिन आरोपी ने दोबारा हमला कर उनको जख्मी कर दिया। आरोपी को पुलिस शनिवार को न्यायालय में पेश करेगी
अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने पकड़ा
पुलिस का कड़ा बंदोबस्त होने के बावजूद शराब बेचने वाले एक आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। जानकारी के अनुसार पूर्वा हाईट्स बिल्डिंग पार्किंग, खड़गांव रोड पर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के दौरान वाड़ी निवासी आकाश भोयर शराब बेच रहा था। सूचना मिलते ही पीएसआई अविनाश जायभाये ने दलबल के साथ जाकर आकाश को एक्टिवा (एम.एच-40-ए.एस.-1879) पर विदेशी शराब बेचते हुए रंगेहाथ धरदबोचा। शराब की कीमत 15 हजार 510 रुपए बताई गई है।
Created On :   15 May 2021 5:51 PM IST