पिंक एप्रॉन में दिख सकते हैं बीपीएमटी के स्टूडेंट्स

BPMT students can be seen in pink apron
पिंक एप्रॉन में दिख सकते हैं बीपीएमटी के स्टूडेंट्स
मेडिकल प्रशासन की तैयारी पिंक एप्रॉन में दिख सकते हैं बीपीएमटी के स्टूडेंट्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल परिसर में बीपीएमटी छात्रा को उसके प्रेमी द्वारा पिस्टल दिखाकर धमकाने के मामले में नया पेंच आ गया है। मेडिकल प्रशासन द्वारा बीपीएमटी विद्यार्थियों का एप्राॅन का रंग बदलने पर विचार किया जा रहा है। वर्तमान में एमबीबीएस, नर्सिंग ओटीपीटी और बीपीएमटी के विद्यार्थियों का एप्राॅन सफेद है। इस कारण सभी विद्यार्थी एक समान दिखते हैं, लेकिन मेडिकल परिसर में घटना के बाद से मेडिकल प्रशासन ने बीपीएमटी के विद्यार्थियों का एप्रॉन पिंक करने का विचार किया है।

मांगों को गंभीरता से नहीं लिया
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल में हुई घटना के बाद प्रशासन ने तीन सदस्यीय समिति को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। इस संबंध में शुक्रवार को बैठक हुई बैठक में मेडिकल के अधिष्ठाता डॉ. सुधीर गुप्ता, उपअधीक्षक डॉ. कंचन वानखेडे, पीएसएम विभाग प्रमुख डॉ. उदय नारलावार, सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. राज गजभिये सहित विद्यार्थी प्रतिनिधि के रूप में राजेश उके व अन्य उपस्थित थे। बैठक में बीपीएमटी के विद्यार्थियों ने उनकी शिक्षा के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। इसमें प्राध्यापक देने की मांग, लेक्चर हॉल, लाइब्रेरी में जरूरी पुस्तकें व हॉस्टल की मांग की गई, लेकिन इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया। 

निर्णय को बताया गलत
सूत्रों ने बताया कि अधिष्ठाता ने बीपीएमटी के छात्रों की अलग पहचान करने के लिए एप्रॉन बदलने का निर्णय लिया है। इस बारे में संबंधित विभाग को पत्र दिया जाने वाला है। पैरामेडिकल स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन एंड एल्युमिनी एसोसिएशन के राज्य के अध्यक्ष अक्षय गायधने, संगठन के स्थानीय अध्यक्ष राजेश उके ने पहचान बदलना और मूलभूूत आवश्यकताओं की अनदेखी करने के निर्णय को गलत बताया है। मेडिकल परिसर में हुई घटना की जांच रिपोर्ट सोमवार को अधिष्ठाता को सौंपी जाएगी। 

साेमवार को लनिर्णय 
बीपीएमटी विद्यार्थियों का ड्रेस और एप्राॅन बदलने पर विचार किया जा रहा है। ड्रेस और एप्राॅन का रंग कौन सा होगा, इस पर  सोमवार तक निर्णय लिया जाएगा। 
डॉ. सुधीर गुप्ता, अधिष्ठाता, मेडिकल
 

Created On :   27 Nov 2021 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story