- Home
- /
- घूसखोर पटवारी को एसीबी ने रिश्वत...
घूसखोर पटवारी को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

डिजिटल डेस्क,नागपुर। खेती के फेरफार करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगकर उसे स्वीकारने की तैयारी दर्शाने वाला पटवारी एंटी करप्शन ब्यूरो के शिकंजे में फंस गया। यह कार्रवाई कलमेश्वर तहसील के तेलकामठी परिसर में की गई। इस मामले में पटवारी के खिलाफ सावनेर पुलिस थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। नितीन प्रेमनाथ निमजे पटवारी का नाम है। वह तेलकामठी में कार्यरत है। म्हसाला टोली निवासी शिकायतकर्ता किसान ने तेलगांव में 0.81 हेक्टेयर खेतीहर जमीन खरीदी थी। इस खेत के फेरफार पंजीयन के लिए उसने कलमेश्वर तहसील के सेतु कार्यालय में 1 अक्टूबर 2020 को आवेदन किया था। तेलकामठी के पटवारी कार्यालय में जब वे निमजे से मिलने गए तो उन्होंने फेरफार के लिए 10 हजार रुपए की मांग की। शिकायतकर्ता को पैसे देने की इच्छा नहीं होने से उसने इसकी शिकायत एसीबी नागपुर कार्यालय में की।
योजना बनाकर भेजा पटवारी के पास
भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के पुलिस निरीक्षक सारंग मिराशी ने शिकायत के आधार पर गोपनीय ढंग से जांच करने के बाद जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई। 5 मार्च 2021 को शिकायतकर्ता को पटवारी के पास भेजा गया। पटवारी ने पुन: फेरफार के लिए 10 हजार रुपए की मांग की शिकायतकर्ता से करने पर पटवारी को रंगेहाथ धरदबोच लिया गया। शुक्रवार को सावनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रश्मि नांदेड़कर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुद्दलवार व अपर पुलिस अधीक्षक मिलिंद तोतरे के मार्गदर्शन में उपअधीक्षक नरेश पारवे व पुलिस निरीक्षक सारंग मिराशी, हवलदार दिनेश शिवले, सिपाही मंगेश कलंबे, लक्ष्मण परतेती, चालक शारिक शेख व विनोद नायगमकर ने की।
Created On :   6 March 2021 5:40 PM IST