रिश्वतखोर सहायक सांख्यिकी अधिकारी गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

Bribery assistant officer officer arrested, action of Lokayukta
रिश्वतखोर सहायक सांख्यिकी अधिकारी गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई
रिश्वतखोर सहायक सांख्यिकी अधिकारी गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,मंडला। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर अधिकारी आरके कोष्टा विधायक निधि से ग्राम मछरिया में स्वीकृत सामुदायिक भवन के आवंटन आदेश की एवज में रिश्वत मांग रहा था।

दरअसल जनपद पंचायत मंडला की ग्राम पंचायत बढ़ार के ग्राम मछरिया में विधायक निधि से 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन स्वीकृत किया गया है। दिसबंर 2016 में प्रस्ताव के बाद स्वीकृति मिल गई। इसके बाद भी ग्राम पंचायत सचिव को लगातार भटकाया जा रहा था। फरवरी 2017 में स्वीकृति मिलने के बाद ग्राम पंचायत बढ़ार का सचिव महेश उइके सांख्यिकी कार्यालय पहुंचा। जहां पदस्थ सहायक सांख्यकी अधिकारी आरके कोष्ठा ने आवंटन आदेश के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी।

ग्राम पंचायत सचिव से 10 हजार में सौदा तय हुआ। पंचायत सचिव 5 हजार रूपए पहले दे चुका था। इसके बाद भी सहायक सांख्यकी अधिकारी आदेश देने में आनाकानी कर रहा था। जिससे परेशान होकर ग्राम पंचायत सचिव ने लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से सहायक सांख्यिकी अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया।आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   18 July 2017 4:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story