एससीबी के हत्थे चढ़ने से पहले घूसखोर वनरक्षक फरार

Bribery escort escaped before SCB climbed up
एससीबी के हत्थे चढ़ने से पहले घूसखोर वनरक्षक फरार
एससीबी के हत्थे चढ़ने से पहले घूसखोर वनरक्षक फरार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  काटे गए सागौन के पेड़ लौटाने के ऐवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाला वनरक्षक विजय मुंडे (29), एसीबी के शिकंजे में फंसने से बच गया। हालांकि, मोबाइल पर बातचीत की रिकॉर्डिंग के आधार पर रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया है।  

ठेकेदार ने बिना इजाजत के काटे थे पेड़
शिकायतकर्ता ठेकेदार ने किसान के खेत से वन विभाग की इजाजत के बिना सागौन के पेड़ काटे थे। इसकी सूचना  मिलते ही वन विभाग ने सभी पेड़ जब्त कर लिए। वनरक्षक विजय मुंडे ने संबंधित ठेकेदार को यह पेड़ लौटाने का भरोसा देते हुए 10 हजार रुपए की मांग की। ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की। पुष्टि के बाद शुक्रवार को एसीबी नागपुर की पुलिस निरीक्षक संजीवनी थोरात  व पुलिस निरीक्षक लबड़े ने जाल बिछाया गया, लेकिन इससे पूर्व वनरक्षक को भनक लगते ही वह रिश्वत लिए बिना मौके से फरार हो गया। आरोपी वनरक्षक के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी गिरफ्तार होना बाकी था।
 

Created On :   13 Feb 2021 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story