श्वानों को मारता था ईंट, सीसीटीवी फुटेज से सामने आया मामला, FIR  दर्ज

Brick used to kill dogs, case surfaced with CCTV footage, FIR lodged
श्वानों को मारता था ईंट, सीसीटीवी फुटेज से सामने आया मामला, FIR  दर्ज
श्वानों को मारता था ईंट, सीसीटीवी फुटेज से सामने आया मामला, FIR  दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक व्यक्ति प्रतिदिन घर से निकलकर गली में बैठे आवारा श्वानों को ईटें मारकर भगाता था। यह घटना रोज कैमरे में कैद होती थी। इस फुटेज के आधार पर पशुप्रेमियों ने व्यक्ति पर मामला दर्ज करा दिया। अजनी पुलिस स्टेशन में नागपुर जिले की प्राणी क्लेश सनियंत्रक समिति की अशासकीय सदस्य और पीपुल्स फॉर एनिमल के सचिव करिश्मा गिलानी की शिकायत पर आरोपी रविद्र बाजनघाटे (66) निवासी हनुमान नगर पर मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार हनुमान नगर निवासी रहने वाले आरोपी कुछ दिनों से लगातार बिना वजह घर से बाहर निकल कर अपनी बाउंड्री वॉल से लगकर पड़ी हुई ईटों  से इंटे उठाकर दूर शांति से बैठे हुए श्वान को मारता था। जिसमें कई बार ईटें श्वान को लगती थी। वे घबरा कर वहां से भाग जाते थे यह सारी घटना मनीष त्रिवेदी के घर के बाहर लगाए सीसीटीवी कैमरा में कैद हो रही थी उन्होंने इसके फुटेज नागपुर जिले की प्राणी क्लेश सनियंत्रक समिति की करिश्मा गलानी को दी। श्वानों को ईंट मारते हुए सीसीटीवी फुटेज को पेन ड्राइव में मंगवाया तत्पश्चात श्रीराम सेना के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आकाश  सपलकर के साथ अजनी थाना पहुंची और लिखित शिकायत करने के बाद  अजनी थाने के अधिकारियों ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 सेक्शन 11 के तहत मामला दर्ज  किया।  

नागपुर की यह प्रथम घटना है जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुनाह दर्ज किया गया है। पशुप्रेमियों ने लोगों से अपील की है कि अगर ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बेजुबान जानवरों को परेशान करता है, उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश करता हो तो उन्हें सूचित करें श्रीराम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आकाश  सापेलकर का कहना है कि तालाबंदी में मार्केट दुकानें बंद होने की वजह से श्वानों पर  भूखे मरने की नौबत आ गई है ऐसे में लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए अपनी गली मोहल्ले के श्वानों को भोजन पानी देना चाहिए न कि पत्थरों से मारकर उनको डराना चाहिए।

Created On :   23 May 2020 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story