देश-विदेश में फंसे महाराष्ट्र के छात्रों को वापस लाएं- चव्हाण

Bring back the students of Maharashtra trapped in the country and abroad - Chavan
देश-विदेश में फंसे महाराष्ट्र के छात्रों को वापस लाएं- चव्हाण
देश-विदेश में फंसे महाराष्ट्र के छात्रों को वापस लाएं- चव्हाण

डिजिटल डेस्क, मुंबई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरह महाराष्ट्र सरकार भी कोटा सहित देश के अन्य राज्यों सहित विदेशों में फंसे महाराष्ट्र के छात्रों को वापस लाया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने अपनी इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है।  शुक्रवार को चव्हाण ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया कि लॉकडाउन के चलते विदेश और राजस्थान के कोटा में फंसे राज्य के छात्रों को वापस लाने के लिये इंतजाम किए जाए।

चव्हाण ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि लगभग 50 हजार भारतीय छात्र विदेश में फंसे हुए हैं, जिनमें पांच से सात हजार छात्र महाराष्ट्र के हैं। उन्होंने कहा कि ठाकरे को उनकी सुरक्षित वापसी के लिये केन्द्र से संपर्क करना चाहिये। चव्हाण ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिये राजस्थान के कोटा गए राज्य के कई छात्र वहां फंसे हुए हैं। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर महाराष्ट्र को भी अपने छात्रों को वहां से लाना चाहिये।"" उन्होंने कहा, ""महाराष्ट्र के लगभग 2 हजार छात्र (कोटा में फंसे हुए) हैं। उन्हें वापस लाने के विशेष बसें भेजी जानी चाहिये। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राज्य के 7,500 छात्रों को वहां से लाने के लिये 250 बसें भेजी थीं। 


 

Created On :   24 April 2020 12:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story