दलालों ने भिंडी के बीज गिनने से किया इनकार

Brokers refused to count the seeds of ladys finger
दलालों ने भिंडी के बीज गिनने से किया इनकार
अमरावती दलालों ने भिंडी के बीज गिनने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। मोर्शी तहसील के खेड़ गांव के किसानों से भिंडी के बीज गिनने से भिंडी के दलालों ने इनकार कर दिया है। किसानों से मौखिक समझौता करार करने के बाद भी दलालों ने बीज गिनने से इनकार करने से किसानों के साथ ठगी हुई है। इसलिए पीड़ित किसानों ने इसकी शिकायत जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी विजय चवाले से की है। किसानों का आर्थिक व मानसिक शोषण करने वाले दलालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

देश की कुछ नामी कंपनियों की तरफ से किसानों द्वारा अपने खेत में भिंडी की फसल का भारी मात्रा में उत्पादन करने और उससे पैदा होने वाले भिंडी के बीज कंपनी तक पहंुचाने के लिए तहसील स्तर पर कंपनियों द्वारा निजी दलालों की नियुक्तियां की जाती हैं। इन दलालों के जरिए गांव के कुछ भरोसेमंद लोगों के जरिए बीज के महंगे दाम और अधिक लाभ होने का प्रलोभन देकर किसानों को भिंडी के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। भिंडी की फसल आने के बाद बीज कंपनी द्वारा निश्चित किए गए भाव से भिंडी के बीच खरीदी करने का मौखिक करार दलाल करते हैं। मध्यस्थी का यह व्यवहार नकद किया जाता है। यहीं से किसानों के साथ धोखाधड़ी की शुरुआत होती है।

बताया जाता है कि खेड़ ग्राम के किसान सुनील देशमुख, सुरेश पंचारिया, शेखर देवतले, घनश्याम कच्छवा, अनंत देशमुख, अक्षय देशमुख सहित तहसील के अनेक किसानों ने उदखेड़, खेड़ व भातकुली तहसील के साऊर ग्राम के भिंडी के दलालों से 400 से 500 किलो के बीज खरीदकर अपने खेत में भिंडी का उत्पादन किया। दलालों की सूचना के मुताबिक किसानों द्वारा भिंडी बीज स्वच्छ कर उसे बोरे में जमा किया और बीजों को तौलने का अनुरोध किया लेकिन विविध कारण बताकर इन दलालों ने शुरुआत में टालमटोल करना शुरू कर दिया। पश्चात बीज ले जाने से ही इनकार कर दिया। कंपनी के दलालों के कहने पर किसानों ने भिंडी का भारी मात्रा में अपने खेतों में उत्पादन किया लेकिन दलालों के इनकार करने से किसानों के पसीने छूट गए। भिंडी का माल और बीज पड़ा रहने पर अपना काफी नुकसान होने की आशंका को देखते हुए किसानों ने बुधवार 9 मार्च को जिला कृषि अधिकारी के पास दलालों के खिलाफ लिखित शिकायत की है।  इस शिकायत को जिला कृषि अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए कंपनी के दलालों से लिखित जवाब मांगा है। किसानों ने आर्थिक नुकसान करने वाले इन दलालों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें अपना माल ले जाने के निर्देश जारी करने की मांग जिला कृषि अधिकारी विजय चवाले से की है। 
 

Created On :   10 March 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story