संपत्ति विवाद में भाई और भांजे ने किया हमला

Brother and nephew attacked in property dispute
संपत्ति विवाद में भाई और भांजे ने किया हमला
संपत्ति विवाद में भाई और भांजे ने किया हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पैतृक संपत्ति को लेकर हुए विवाद में भाई और भांजे ने मिलकर एक व्यक्ति पर हमला कर रॉड से पिटाई कर दी है। जांच के बाद  अजनी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। कुंजीलाल पेठ निवासी जगदीश विट्ठलराव हजारे (55) और उसके भाई कैलास विट्ठलराव हजारे के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद है।

31 तारीख की शाम को जगदीश कहीं जा रहा था। भगवान नगर पोस्ट ऑफिस के पास कैलास ने अपने भांजे विक्की कोलटकर वसंत नगर निवासी की मदद से जगदीश को घेर लिया और लोहे की रॉड से हमला किया। घटना के तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच-पड़ताल के बाद कैलास और विक्की के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

हमला करने वाले पर मामला दर्ज
मानकापुर क्षेत्र में मामूली सी बात को लेकर विवाद होने पर आरोपी ने वृद्ध सहित दो लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। घायल सदाराम बाहू सिंगनधुपे (55) की शिकायत पर आरोपी तुषार अनिल शर्मा (18) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंगा नगर झोपड़पट्टी, सार्वजनिक शौचालय के पास नागपुर निवासी सदाराम बाहू सिंगनधुपे के पड़ोस में रहने वाला आकाश नामक युवक आरोपी तुषार अनिल शर्मा के साथ 3 अगस्त को शाम करीब 7 बजे बातचीत कर रहा था। इस दौरान सदाराम ने आकाश से कहा कि चल यहां पर क्या कर रहा है।

 आरोपी ने इस बात को लेकर सदाराम से कहा कि "तू कौन होता है उसे ले जाने वाला"। इस बात को लेकर आरोपी ने सदाराम के साथ गाली-गलौज कर उनके सिर पर पत्थर दे मारा, जिससे वे जख्मी हो गए। इस दौरान मध्यस्थता करनेवाले गणेश कोसरे को भी आरोपी ने पत्थर मारकर उसे गंभीर जख्मी कर दिया। इस मामले में सदाराम की शिकायत पर मानकापुर थाने के उपनिरीक्षक  मिश्रा ने आरोपी पर धारा 324, 504 के तहत मामला दर्ज किया है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   5 Aug 2021 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story