भाई ने किया गबन, मकान अपने नाम करने झूठा शपथपथ पेश किया

Brother did embezzlement, presented a false oath to make the house in his name
भाई ने किया गबन, मकान अपने नाम करने झूठा शपथपथ पेश किया
संपत्ति विवाद भाई ने किया गबन, मकान अपने नाम करने झूठा शपथपथ पेश किया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पैतृक मकान के गबन के लिए भाई ने ही साजिश रचने का खुलासा होने से सोमवार को इमामवाड़ा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। वर्धा जिले के आर्वी निवासी कुंदन हुमने (52) सरकारी बैंक में प्रबंधक है। उसका छोटा भाई आरोपी निशिकांत हुमने (46), वकीलपेठ निवासी निजी काम करता है। माता-पिता का देहांत हो चुका है। पैतृक मकान पर दोनों भाइयों का समान अधिकार है। कुंदन सरकारी नौकरी में होने के कारण निशिकांत की पैतृक मकान पर नजर थी। उसने 7 फरवरी 2006 से 9 अगस्त 2021 के बीच पैतृक मकान खुद के नाम पर करने के लिए मनपा में फर्जी शपथ पत्र दिया। शपथ पत्र में कहा, कुंदन ने पैतृक मकान से अपना अधिकार छोड़ दिया है। शपथपत्र में कुंदन के फर्जी हस्ताक्षर भी हैं। इसका पता चलने से कुंदन ने मनपा और थाने में शिकायत की। जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। 


 

Created On :   10 Aug 2021 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story