सोते से जगाया तो बड़े भाई ने छोटे की जान ले ली, पानी डालने से था तिलमिलाया

brother killed brother due to early morning wake up in mumbai maharashtra
सोते से जगाया तो बड़े भाई ने छोटे की जान ले ली, पानी डालने से था तिलमिलाया
सोते से जगाया तो बड़े भाई ने छोटे की जान ले ली, पानी डालने से था तिलमिलाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोते समय चेहरे पर पानी फेंक कर जगाए जाने से नाराज एक 48 वर्षीय शख्स ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना मुंबई के वरली इलाके में स्थित मोतीलाल नेहरू नगर की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेश गुप्ता है, जबकि हमले में अपनी जान गंवाने वाले शख्स का नाम दिनेश गुप्ता (41) है।

दूध के धंधे को लेकर था दोनों भाई के बीच विवाद
जानकारी के मुताबिक राजेश और दिनेश के बीच अक्सर विवाद होता रहता है। पुलिस के मुताबिक दिनेश घर पर ही दूध का धंधा करता था। पहले दोनों भाई साथ रहते थे। घर में दूध खरीदने के लिए अक्सर ग्राहक आते थे। राजेश इससे नाराज रहता था और दोनों भाइयों के बीच कहासुनी होती रहती थी। इस बीच दिनेश अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पास ही स्थित मद्रासवाडी इलाके में रहने चला गया, लेकिन दोनों भाइयों के बीच विवाद जारी था। पुलिस के मुताबिक दिनेश किसी मामले में बात करने राजेश के घर पहुंचा था, लेकिन वह घर की निचली मंजिल पर सो रहा था।

ये भी पढ़ें : फेसबुक यूजर्स रहें सावधान, चीनीं कंपनियों से शेयर किया जा रहा है आपका डाटा

बहू के सामने ही छोटे भाई को मार डाला
दिनेश ने उसे जगाने के लिए उसके मुंह पर पानी फेंक दिया। इससे नाराज राजेश ने घर में ही पड़े स्टील के बड़े छनने से दिनेश की गर्दन पर कई वार किए। दिनेश इससे बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान दिनेश ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने राजेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वारदात के समय राजेश की पत्नी पूनम वहां मौजूद थी। वह इस मामले में मुख्य गवाह है।

Created On :   8 Jun 2018 12:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story