- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Brother killed sister husband with the help of friend in ludhiana
दैनिक भास्कर हिंदी: लव मैरिज से खफा साले व दोस्त ने जीजा को उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर के एक युवक को उसके साले व दोस्त ने लुधियाना के जसपाल बांगड़ इलाके में जाकर इसलिए मार डाला, क्योंकि उसने लव मैरिज की थी। युवक का साला इस बात से नाराज था कि उसकी बहन के साथ युवक ने कोर्ट मैरिज की थी। जब शादी की थी तब भी काफी हंगामा हुआ था।
6 साल पहले की थी शादी-
ऑनर किलिंग का शिकार हुए युवक का नाम राजकुमार है और वह जबलपुर का ही निवासी है और उसने दीपा नामक युवती से उसके घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर 6 साल पहले शादी की थी। दीपा के परिजन इस शादी के खिलाफ थे और इसके कारण ही राजकुमार को दीपा को साथ लेकर लुधियाना के जसपाल बांगड़ इलाके में जाना पड़ा था। वहाँ पर मिस्त्री का काम करने वाले राजकुमार के पास गत दिवस दीपा का भाई अंकित एवं दोस्त भूपेन्दर पहुँचे थे। अपने साले व उसके दोस्त के घर पहुँचने पर राजकुमार व उसकी पत्नी दीपा ने उनकी आवभगत की। रात में जब राजकुमार अपने पिता हरिराम को लेने गया और वहाँ से रात 8 बजे लौटा। उसी समय अंकित एवं भूपेन्दर ने कहा कि वे घूम कर आते हैं, उसके बाद वे तीनों बाइक पर घूमने चले गए। बाद में जब राजकुमार नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई तो पता चला कि राजकुमार घायल अवस्था में नहर के किनारे पड़ा है। उसका साला एवं दोस्त दोनों गायब थे।
पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया -
राजकुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को दिये गए बयान में मृतक के पिता हरिराम ने कहा है कि उसकी बहू दीपा के मायके वाले काफी समय से राजकुमार की हत्या का मौका खोज रहे थे। मौका पाकर उसके बेटे की हत्या उसके साले एवं दोस्त कर दी। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करने के बाद जाँच शुरू कर दी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल कार्यालय में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर : सिंघम के तबादले से लोगों में आक्रोश, लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान में बेच दिया था जबलपुर की दो विवाहित युवतियों को, जहरखुरानी के बाद मामला हुआ उजागर
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर जल्द बनेगा इको स्मार्ट स्टेशन - एनजीटी के निर्देश पर रेल बोर्ड के आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: दमोह से खरीदकर जबलपुर में बेचता था गांजा, आरोपी तस्कर गिरफ्तार