- Home
- /
- भाई की गला रेतकर हत्या, बदमाश को...
भाई की गला रेतकर हत्या, बदमाश को मौत के घाट उतारा, दो वृद्ध की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर । खापरखेड़ा थाना अंतर्गत भाई ने ही भाई की हत्या कर दी। दहेगांव रंगारी के काकड़े ले-आउट में गीतेश रामदास मानकर (29) की घर में ही बड़े भाई सतीश रामदास मानकर (33), वलनी वेकोलि कॉलोनी निवासी ने गला रेत कर हत्या कर दी। घटना गुरुवार को दोपहर 12 बजे हुई।
प्रेम विवाह के विरोध में था
गीतेश मानकर अपने माता-पिता के साथ दहेगांव में रहता था। आरोपी बीच वाला भाई सतीश मानकर वलनी में रहता है। सबसे बड़ा भाई जगदीश मानकर (36 ), खंडाला, तहसील पारशिवनी में रहता है। बताया जा रहा है कि, गीतेश के एक लड़की से प्रेम संबंध थे और वह उसके साथ शादी करना चाहता था। सतीश इस शादी के विरोध में था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और सतीश ने गुस्से में आकर गीतेश का चाकू से गला रेत दिया। हत्या करने के बाद सतीश घर में ही सोया रहा।
आरोपी गिरफ्तार
बड़े भाई जगदीश को हत्या के बारे में जानकारी मिलने पर उसने खापरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी मिलते ही खापरखेड़ा पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए नागपुर भेजी है। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच खापरखेड़ा पुलिस कर रही है।
कुख्यात बदमाश को मौत के घाट उतारा
हिंगना रोड पर राजीव नगर में पुरानी दुश्मनी के चलते एक कुख्यात बदमाश की घातक शस्त्र से हमला कर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम सन्नी उर्फ समीर उर्फ छोटा नस्सू उर्फ विजयसिंह चव्हाण है। इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिए जाने की खबर है। सन्नी पर हत्या के दो व अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरुवार की रात करीब 9.15 बजे समीर अपने कुछ मित्रों के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान पुरानी दुश्मनी को लेकर अनबन हो गई और इस दौरान आरोपियों ने समीर को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने पर एमआईडीसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दी है। देर रात तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
सड़क पर मृत मिले दो वृद्ध
मीठानीम दरगाह के पास सड़क पर दो वृद्ध मृत मिले। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 जून को मीठानीम दरगाह के पास एक 60 वर्षीय व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। दूसरे 70 वर्षीय व्यक्ति का शव सुलभ सुविधा केंद्र के पास मीठानीम दरगाह के समीप सड़क पर मिला। सूचना मिलने पर सीताबर्डी थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल में भेज दिया। आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया। मामले की जांच कर रही है।
Created On :   2 July 2021 11:31 AM IST