- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Bsnl employee not getting salary,now angry employee send notice
दैनिक भास्कर हिंदी: समय पर वेतन न मिलने से नाराज BSNL कर्मचारी नोटिस भेजने की तैयारी में

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर समेत देश भर के भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीटू ने सरकार को पत्र लिखकर नियमों का हवाला देते हुए वेतन रोकने को गलत बताया है। इधर ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल ने कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं देने से नाराज होकर केंद्र सरकार व बीएसएनएल को कानूनी नोटिस भेजने की चेतावनी दी है। याद रहे बीएसएनएल के नागपुर समेत देशभर में करीब 1 लाख 35 हजार अधिकारी-कर्मचारी हैं। नागपुर जिले में 11 सौ से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी हैं। फरवरी महीने का वेतन अभी तक किसी को नहीं मिला है। समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों की विविध यूनियनों ने बीएसएनएल प्रशासन को निवेदन देकर तुरंत वेतन देने की मांग की है।
यूनियन ने की शीघ्र वेतन देने की मांग
यूनियन ने ट्वीट करके सरकार से तुरंत वेतन देेने की मांग की। सरकार से उचित प्रतिसाद नहीं मिलने पर सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर नियमों का हवाला देते हुए आगाह किया कि, वेतन किसी सूरत में नहीं रोका जा सकता। ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल ने केंद्र सरकार व बीएसएनएल के सीएमडी को कानूनी नोटिस देने की चेतावनी दी है। एसोसिएशन की घटक बीएसएनएल एम्प्लॉइज यूनियन के जिलाध्यक्ष पंचम गायकवाड़ ने बताया कि, समय पर वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारियों के बुरेहाल हो रहे हैं। बीएसएनएल को खत्म करने की साजिश हो रही है। सरकार व प्रशासन को निवेदन किए, लेकिन वेतन के मुद्दे पर उचित प्रतिसाद नहीं मिला। यूनियन की तरफ से कानूनी नोटिस दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर कोर्ट भी जाने की तैयारी है। यूनियन के मुख्यालय दिल्ली से कानूनी प्रक्रिया हो रही है। उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों ने समय पर वेतन देने की मांग इसके पहले भी कर चुके हैं। लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया ।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl