कन्वेयर बेल्ट में फंसने से बीएसपी ठेका श्रमिक की मौत, आठ टन वजनी रोलर में फंस गया था मजदूर

BSP contract worker dies due to getting stuck in conveyor belt, laborer was trapped in roller weighing eight tonnes
कन्वेयर बेल्ट में फंसने से बीएसपी ठेका श्रमिक की मौत, आठ टन वजनी रोलर में फंस गया था मजदूर
छत्तीसगढ़ कन्वेयर बेल्ट में फंसने से बीएसपी ठेका श्रमिक की मौत, आठ टन वजनी रोलर में फंस गया था मजदूर

डिजिटल डेस्क, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के सिंटर प्लांट 2 में कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आने से ठेका श्रमिक की मौत हो गई। हादसा होने के बाद मजदूर को तुरंत मेन मेडिकल पोस्ट में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा मंगलवार देर शाम सिंटर प्लांट 2 में हुआ। यहां बीएसपी ठेका श्रमिक कान्हा चरण मेहर (37 साल) काम कर रहा था। एसपी 2 के कन्वेयर बेल्ट क्रमांक एफएस-9 में कन्वेयर रखते समय वह उसकी चपेट में आ गया।

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कान्हा रोल को स्टैंड कर रहा था। उसमें चेन के सहारे लोहे का रॉड बंधा था। यही रॉड अचानक छिटक गया और ठेका श्रमिक कान्हा के ऊपर गिर गया। इससे उसे गंभीर चोटें आई। आसपास मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी विभागीय अफसरों को दी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बीएसपी ठेका यूनियन के प्रतिनिधि सक्रिय हो गए। उन्होंने कहा कि यह हादसा बीएसपी प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही के चलते हुआ है।

Created On :   14 Dec 2022 3:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story