- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- BSP releases Second list of Twelve candidates for Chhattisgarh polls
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़ चुनाव : BSP ने जारी की दूसरी लिस्ट, अजीत जोगी की बहू अकलतरा से लड़ेंगी चुनाव

डिजिटल डेस्क, रायपुर। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी की बहू रिचा जोगी अकलतरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी।
लिस्ट के अनुसार नवागढ़ से ओमप्रकाश बाजपेयी, जैजापुर से केशव प्रशाद चंद्रा, बिलाईगढ़ से श्याम टंडन, कसडोल से रामेश्वर कैवर्त्य (निषाद), सारंगगढ़ से अरविंद खटकर, अकलतरा से ऋचा जोगी, चंद्रपुर से गीतांजली पटेल, कुरुद से कन्हैया लाल साहु, रायपुर पश्चिम से भोजराम गौरखेडे, पंडरिया से चैतराम राज, सरायपाली से छबिलाल रात्रे और भिलाई नगर से दीनानाथ प्रसाद के नाम है।
Chhattisgarh: Bahujan Samaj Party (BSP) releases second list of candidates for the upcoming Assembly Elections. Janta Congress Chhattisgarh chief Ajit Jogi's daughter-in-law Richa Jogi will be contesting polls from Akaltara constituency. pic.twitter.com/W8Goqj6ISq
— ANI (@ANI) October 19, 2018
इससे पहले BSP ने पहली लिस्ट में 6 नामों का ऐलान किया था। इसमें अंतागढ़ से हेमंत पोयाम, कांकेर से ब्रम्हाचंद ठाकुर, केशकाल से जुगल किशोर बोध, कोंडागांव से नरेंद्र नेताम, डोगरगढ़ से मिश्री मारकंडे और डोगरगांव से अशोक वर्मा (लोधी) थे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी गुरुवार को अपने 12 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट के अनुसार नक्सल प्रभावित जगदलपुर और दंतेवाड़ा से कांग्रेस आलाकमान ने क्रमशः रेखचंद जैन और देवती कर्मा को टिकट दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक ने कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बस्तर क्षेत्र की और नक्सल प्रभावित इलाकों की सीटों की संख्या अधिक है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों 12 नवंबर और 20 नवंबर में चुनाव होंगे। पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर की 12 सीट समेत कुल 18 सीटों पर मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण के तहत 72 सीटों पर मतदान होंगे। प्रदेश में विधानसभा की कुल 90 सीटें है। विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 11 दिसंबर को आएगा।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी बीएसपी के साथ प्रदेश में गठबंधन करके विधानसभा चुनाव लड़ रही है। गठबंधन के तहत बीएसपी छत्तीसगढ़ में 33 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारेगी। जबकि 55 विधानसभा सीटों पर जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। शेष दो सीटों पर बसपा-जकांछ गठबंधन में शामिल हुई सीपीआई चुनाव लड़ेगी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी ने दिया इस्तीफा, खरसिया से विधानसभा या रायपुर से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: नया रायपुर अब अटल नगर के नाम से जाना जाएगा : सीएम रमन सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: आईपीएल : होटल में सट्टा खिला रहे रायपुर के सट्टेबाज गिरफ्तार , एक फरार
दैनिक भास्कर हिंदी: रायपुर से लाया जा रहा 3.22 करोड़ का हवाला जब्त, कार में बनाया गया था लॉकर
दैनिक भास्कर हिंदी: पत्रकार विनोद वर्मा को रायपुर कोर्ट से मिली जमानत