- Home
- /
- नागपुर में 28 जुलाई को बसपा करेगी...
नागपुर में 28 जुलाई को बसपा करेगी आंदोलन

डिजिटल डेस्क,नागपुर। दलितों पर बढ़ते अत्याचार और जनसमस्याओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी आंदोलन करने वाली है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विलास गरुड ने बताया कि 28 जुलाई को संविधान चौक पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
विदर्भ साहित्य संघ सभागृह में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में विलास गरुड ने कहा है कि राज्यसभा में मायावती को बोलने नहीं दिया गया। सरकार बहुजन समाज की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। इसलिए सरकार के विरोध में सड़क पर आंदोलन किया जाएगा।गरुड़ ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं। निर्धारित समाज के हितों के लिए सरकार काम कर रही है। सरकार के विरोध में बहुजन समाज को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। गरुड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विरोध में भी केवल बयानबाजी या आलोचना ठीक नहीं है।
Created On :   23 July 2017 12:06 PM IST