महाराष्ट्र में भी नहीं छपेगी बजट कॉपी, विधायकों को पैन ड्राइव में मिलेगी बजट प्रति

Budget copy will not be printed in Maharashtra as well, MLAs will get budget copy in pan drive
महाराष्ट्र में भी नहीं छपेगी बजट कॉपी, विधायकों को पैन ड्राइव में मिलेगी बजट प्रति
महाराष्ट्र में भी नहीं छपेगी बजट कॉपी, विधायकों को पैन ड्राइव में मिलेगी बजट प्रति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में विधायकों को इस बार साल 2021-22 के बजट की प्रति पेन ड्राइव में उपलब्ध कराया जाएगा। विधायकों को दिए जाने वाले प्रचलित बैग के साथ पेन ड्राइव वितरित की जाएगी। राज्य सरकार ने पेन ड्राइव के साथ बैग उपलब्ध कराने के लिए 842 लगेज ट्रॉली बैग टेंडर के माध्यम से खरीदने का फैसला लिया है। इसके लिए 58 लाख 82 रुपए के खर्च को प्रशासकीय मंजूरी दी है। शुक्रवार को सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार विधायकों और अन्य लोगों को दिए जाने वाले प्रचलित बैग के साथ पेन ड्राइव भी उपलब्ध कराया जाएगा।

महाराष्ट्र विधानमंडल का बजट सत्र एक मार्च से शुरू होने वाला है। इसके पहले केंद्र सरकार ने भी इस बार बजट का दस्तावेज यानी बही खाता नहीं छापने का फैसला लिया था। बजट दस्तावेज भी कोरोना की भेंट चढ़ गए हैं। बजट दस्तावेज छापने के लिए एक साथ प्रिंटिंग प्रेस में 100 लोगों की जरूरत पड़ती है, जो कोरोना महामारी को देखते हुए संभव नहीं है। इससे कोरोना पर सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन संभव नहीं होगा। जिसकी वजह से वित्त मंत्रालय ने इस बार बजट की प्रति नहीं छापने का फैसला किया है। 

Created On :   30 Jan 2021 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story