- Home
- /
- औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल में...
औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल में व्याख्यान कक्ष बनाने 6 करोड़ 87 लाख के बजट को मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में व्याख्यान कक्ष की इमारत के निर्माण के लिए 6 करोड़ 87 लाख 52 हजार 811 रुपए के बजट को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है। यह व्याख्यान कक्ष तल मंजिल के अलवा तीन मंजिला बनाया जाएगा। बजाज ऑटो के तहत आने वाली पुणे की जानकीदेवी बजाज ग्राम विकास संस्था व्याख्यान कक्ष के निर्माण का खर्च कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) निधि से देगी।
बुधवार को राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार व्याख्यान कक्ष के लिए किसी भी नए पद के सृजन को मंजूरी नहीं दी जाएगी। इमारत निर्माण का काम पुरातत्व विभाग के अधीन आने के कारण संबंधित विभाग और महानगर पालिका की अनुमति लेनी होगी। इमारत के निर्माण के लिए नियमों के अनुसार सभी जरूरी मंजूरी और मापंदडों की पूर्ति सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के माध्यम से करनी होगी। निर्माण कार्य के क्षेत्रफल के अनुसार इमारत के प्रारूप और परिकल्पना को सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के सक्षम प्राधिकारी से स्वीकृत करना होगा। व्याख्यान कक्ष बनने के बाद इमारत का हस्तांतरण सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के माध्यम से किया जाएगा।
Created On :   30 Dec 2020 6:02 PM IST