एमपी विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से, जारी की अधिसूचना

Budget session of the MP assembly will begin on February 26th
एमपी विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से, जारी की अधिसूचना
एमपी विधानसभा का बजट सत्र 26 फरवरी से, जारी की अधिसूचना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी 2018 से प्रारंभ होने जा रहा है। इस संबंध में राज्यपाल द्वारा दी गई सत्र बुलाने की अनुमति की विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा। फरवरी माह में 26, 27 एवं 28 तारीख को सदन की तीन बैठकें होंगी, जबकि मार्च माह में 7,8,9,12,13,14,15,16,20,21,22,23,26,27 एवं 28 तारीख को 15 बैठकें होंगी। इस प्रकार, 31 दिवसीय सत्र में कुल 15 बैठकें आयोजित होंगी। 26 फरवरी को नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण होगा, जिस पर 27 एवं 28 फरवरी को सदन में चर्चा होगी।

विधानसभा सचिवालय के अनुसार, सदक की बैठकें सुबह 11 बजे से चलकर अपरान्ह डेढ़ बजे तक और अपरान्ह 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होंगी। गैर सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों के लिए शुक्रवार क्रमश: 9,16 तथा 23 मार्च की बैठक के अंतिम ढाई घण्टे निर्धारित किए गए हैं। सोमवार से ही विधायक बजट सत्र में उठाए जाने वाले सवालों की जानकारी विधानसभा सचिवालय को देने के लिए अधिकृत हो गए हैं।

Created On :   22 Jan 2018 5:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story