नागपुर में होगा बजट अधिवेशन : पटोले

Budget session to be held in Nagpur: Patole
नागपुर में होगा बजट अधिवेशन : पटोले
नागपुर में होगा बजट अधिवेशन : पटोले

डिजिटल डेस्क, नागपुर । विधानमंडल का बजट अधिवेशन नागपुर में ही कराने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार को सूचना भी दी गई है। कोरोना को लेकर स्थिति को देखते हुए अधिवेशन कार्यक्रम तय किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने यह जानकारी दी। सचिवालय कक्ष के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से चर्चा में पटोले ने कहा कि मुंबई में दो दिन के अधिवेशन में कामकाज के निर्णय के दौरान यह भी तय किया गया कि बजट अधिवेशन नागपुर में होगा। किसानों की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार के किसानों के मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी  व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें जो जवाबदारी दी उसे सही तरह से निभा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर उनके कार्य को सबने सराहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर उनके नाम की चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल पार्टी की ओर से उनसे न तो किसी ने कोई बात की है न ही किसी ने कोई सूचना दी है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने ली बैठक
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट नागपुर को लेकर अनियमितता की शिकायतों की सुनवाई के लिए विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने चर्चा की।  विधानभवन कक्ष में बैठक के दौरान विधायक विकास ठाकरे, कांग्रेस नेता उमाकांत अग्निहोत्री, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पीड़ित मंच के रविनीश पांडेय शामिल थे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की मुख्य कार्यपालन अधिकारी भुवनेश्वरी देवी व अधिकारियों ने विविध शिकायतें सुनीं। सुभाननगर से कलमना रेलवे लाइन रोड को 40 फीट करने व पारडी भंडारा रोड से म्हाडा कालोनी, गौरी नगर, गंगा हाउसिंग बस्ती से जानेवाली 80 फीट की सड़क को रद्द करने के विषय पर चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन मामलों पर नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मुंबई में बैठक में चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में संजय कारोंडे, पंकज लांजेवार, धीरज बावनकुले, प्रफुल रोशनखेडे, एमएम शर्मा, अनिल साहू, शारदा अमृते, मनोज भगत, विक्की भैरम, एसएस सागर, मिलिंद रादरकर शामिल थे।
 

Created On :   5 Jan 2021 10:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story