- Home
- /
- मिड-डे मील में कीड़े !
मिड-डे मील में कीड़े !

डिजिटल डेस्क,पन्ना। सरकारी स्कूलों में दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन खाने से 3 दर्जन से ज्यादा बच्चों की जान पर बन आई। इनमें से 8 बच्चों को उल्टियां होने के चलते अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला ढगरी में स्वसहायता समूह ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिया था। कई बच्चों ने मध्यान्ह भोजन अच्छा नहीं होने के चलते नहीं खाया और जिन छोटे-छोटे बच्चों ने मध्यान्ह भोजन खा लिया उन बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी तथा उल्टी होने लगी। खबर लगते ही गांव में हड़कंप मच गया ।
स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि बच्चों को जो भोजन परोसा गया था उसकी पकी दाल सड़ गई थी तथा बरी में कीड़े लगे हुए थे। यह देखकर गांव के लोग भड़क गए। जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित कर्मचारियों ने जानकारी दी और बच्चों को दिए गए खाने की दूषित एवं सड़ चुकी खाद्य सामग्री दिखाई। इसके बाद अजयगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय ने अजयगढ़ थाना पुलिस को जानकारी दी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ को जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि दूषित मध्यान्ह भोजन वितरण की पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   29 July 2017 9:24 AM IST