- Home
- /
- ट्रैन्क्युलाइसर गन के जरिए पकड़ा...
ट्रैन्क्युलाइसर गन के जरिए पकड़ा सांड

डिजिटल डेस्क,अमरावती। शहर के महेंद्र कालोनी इलाके में पिछले तीन माह से आतंक मचा रहे सांड को मनपा आयुक्त के निर्देश पर वनविभाग व पशु विभाग के संयुक्त दल ने ट्रैन्क्युलायसर गन का इस्तेमाल कर बेहोश कर पकड़ लिया। सांड की परिसर में काफी दहशत थी। शिकायत मिलने पर मनपा आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई की। महेंद्र कालोनी में पिछले तीन माह से एक सांड का आतंक था।
नागरिकों की शिकायत मिलने के बाद सांड को पकड़ने के लिए परिसर का जायजा लिया गया। इसके पश्चात नागरिकों की सहायता से खुली जगह का निरीक्षण करने के बाद वनविभाग के उपवन संरक्षक चंद्रशेख बाला व अमोल गावनेर को लिखित रूप से पत्र देकर ट्रैन्क्युलायसर गन उपलब्ध कर देने के मनपा आयुक्त डा. प्रवीण आष्टीकर ने निर्देश दिए। इसके मुताबिक वनविभाग व पशु विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शुक्रवार को महेंद्र कालोनी परिसर में पहुंचे और सांड को पकड़ने रेस्क्यू चलाया गया। परिसर के नागरिक और छोटे बच्चों को कार्रवाई से दूर रखने के लिए पुलिस की भी सहायता ली गई। रेस्क्यू के दौरान सांड मनपा के महेंद्र कालोनी की शाला में घुस गया, लेकिन तत्काल कर्मचारी व विद्यार्थियों को शाला परिसर के भीतर ले जाया गया और ट्रैन्क्युलायसर गन से सांड को बेहोश किया गया। सांड की सींग उसकी आंखों में जाने से वह परेशान होकर आतंक मचाता हुआ नागरिकों की तरफ भागता था। इस कारण क्षेत्र के
Created On :   26 Feb 2022 7:08 PM IST