नागपुर में जीर्ण मकान पर चला बुलडोजर, 48 अतिक्रमण का सफाया

Bulldozer on dilapidated house in Nagpur, 48 encroachment eliminated
नागपुर में जीर्ण मकान पर चला बुलडोजर, 48 अतिक्रमण का सफाया
नागपुर में जीर्ण मकान पर चला बुलडोजर, 48 अतिक्रमण का सफाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मनपा के प्रवर्तन विभाग ने मस्कासाथ इतवारी में ओंकार पारधी के जीर्ण मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया। महाराष्ट्र महानगर पालिका अधिनियम 2012 की धारा 264 अंतर्गत मनपा जोन कार्यालय द्वारा पहले नोटिस तामील की गई। मकान जीर्ण हो जाने से भविष्य में किसी भी समय दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ था। संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए मकान पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया।

फुटपाथ से हटाया अतिक्रमण
लक्ष्मी नगर जोन : लक्ष्मी नगर चौक से ऑरेंज सिटी अस्पताल, सोमलवाड़ा, वर्धा रोड पर फुटपाथ के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। लगभग 26 अतिक्रमण का सफाया किया गया।

आशी नगर जोन : कमाल चौक से इंदोरा, वैशाली नगर, 10 नंबर पुलिया मार्ग फुटपाथ पर बसे ठेले व दुकानों के 22 अतिक्रमण हटाए गए।

Created On :   9 April 2021 9:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story