अंजनगांव बारी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

Bulldozer on encroachment in Anjangaon Bari
अंजनगांव बारी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
अमरावती अंजनगांव बारी में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

डिजिटल डेस्क, अंजनगांव बारी (अमरावती)।  ग्राम पंचायत प्रशासन ने गांव में होनेवाले अतिक्रमण को हटाकर मुख्य सड़कों को खुला करने का अभियान शुरू किया है। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर उसे हटाते समय जुर्माना वसूलने की चेतावनी भी दी है। पिछले सप्ताह ऑटो स्टैंड परिसर में अतिक्रमण करने से एक व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। शालेय विद्यार्थियों को भी इस अतिक्रमण के कारण परेशानी होती रहने से मार्ग का अतिक्रमण हटाना आवश्यक रहने के कारण ग्रामवासियोंं को सहयोग करने का अनुरोध भी प्रशासन द्वारा किया गया है।  अंजनगांव बारी शहर में जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण के कारण नागरिक परेशान हैं। पानी की टंकी, साप्ताहिक बाजार, परिसर सहित गांव के अनेक इलाकों में अतिक्रमण में बढ़ोतरी हुई है। 

गह-जगह खाद के ढेर भी पड़े हैं। जिससे गांव की सड़के संकरी होती जा रही हैं। इसके पूर्व अतिक्रमण हटाने के प्रयास स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए हैं। अनेक बार ज्ञापन देने के बाद भी तहसीलदार द्वारा कोई कार्रवाई न होने से डेढ़ साल से गांव में बढ़ रहे अतिक्रमण का मुद्दा इस बार की ग्रामसभा में काफी गूंजा। अतिक्रमण को लेकर नागरिकों में रोष भी देखा गया। इसी के चलते सोमवार 18 अप्रैल को ग्राम पंचायत की तरफ से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया है। इस कार्रवाई के कारण अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है। 

कार्रवाई का स्वागत 
अंजनगांव बारी में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर अनेक बार ज्ञापन दिए गए लेकिन काफी समय तक कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रापं प्रशासन द्वारा सभी सदस्यों की सहायता से जारी किए गए इस अभियान का सभी ने स्वागत किया है। इस कार्रवाई के कारण बढ़ते अतिक्रमण पर निश्चिरूप से रोक लगेगी। 
- मीनल डकरे, पंस सदस्य अंजनगांव बारी 

अब लापरवाही नहीं बरती जाएगी 
अतिक्रमण को लेकर गांव के नागरिकों के रोष को देखते हुए ग्रापं द्वारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया। अब कहीं भी वेवजह अतिक्रमण दिखाई दिया तो उसे हटाने किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर दंडात्मक कार्रवाई भी होगी। 
- प्रकाश खंडारे, सरपंच, अंजनगांव बारी
 

Created On :   19 April 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story