अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, स्लैब और दीवार तोड़ी

Bulldozer on illegal construction, broke slab and wall
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, स्लैब और दीवार तोड़ी
नागपुर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, स्लैब और दीवार तोड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग ने मस्कासाथ इतवारी में जैन मंदिर के पास लक्ष्मण भगनानी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। स्लैब और दीवार तोड़ी गई। महाराष्ट्र प्रादेशिक नियोजन व नगररचना अधिनियम अंतर्गत नोटिस भेजकर पहले अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया गया था। 

अतिक्रमण हटाकर 2 ट्रक सामान जब्त किया : नेहरू नगर जोन में हसनबाग चौक से खरबी चौक, ईश्वर नगर से रमना मारोती चौक, डायमंड नगर से ईश्वर नगर मार्ग पर फुटपाथ पर कार्रवाई कर दुकानों व ठेले के 38 अतिक्रमण हटाए गए। दुकानों के बोर्ड जब्त किए। धरमपेठ जोन में लक्ष्मी भवन चौक से एलएडी कॉलेज, अभ्यंकर नगर चौक से वापस लक्ष्मी नगर चौक, वीआईपी रोड, अलंकार टॉकीज मार्ग पर किए गए 46 अतिक्रमण हटाकर 2 ट्रक सामान जब्त किया।

 

Created On :   2 April 2022 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story