लाखों रुपए की शराब पर चला बुलडोजर

Bulldozer ran on liquor worth lakhs of rupees
लाखों रुपए की शराब पर चला बुलडोजर
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई लाखों रुपए की शराब पर चला बुलडोजर

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। गड़चिरोली पुलिस की ओर से विभिन्न कार्रवाई में जब्त की गई शराब को नष्ट करने का आदेश न्यायालय से मिलने के बाद गड़चिरोली शहर मुख्यालय समीप स्थित कठानी नदी परिसर में शराब पर बुलडोजर चलाकर  नष्ट किया गया। नष्ट की गई शराब में देशी-विदेशी शराब का समावेश था। विशेषत: शराब को नष्ट करने के बाद शराब की बोतलों को सड़क किनारे गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया है। इस समय गड़चिरोली पुलिस थाने की थानेदार अरविंद कुमार कतलाम, राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के चेतन खरोड़े, कृष्णा देवरे और विशाल शेंद्रे आदि अधिकारी उपस्थित थे। वर्ष 2016 से 2021 के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगह पर छापामार कार्रवाई कर करीब 8 लाख 80 हजार रुपए की शराब जब्त किया गया था। जब्त किए गए शराब का मामला न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से आदेश प्राप्त होने के बाद गड़चिरोली पुलिस ने राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधिकारी के सामने कठाणी नदी परिसर में शराब पर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। बता दें कि, गड़चिरोली शहर पुलिस समेत जिले की शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की मुहिम शुरू होकर प्रति दिन शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से जिले में शराब मिलना मुश्किल हो गया है। शराब विक्रेताओं में पुलिस की कार्रवाई से भय का वातावरण निर्माण हुआ है। पुलिस की यह कार्रवाई निरंतर शुरू रहेगी। ऐसी जानकारी पुलिस विभाग की ओर से दी गई। 


 

Created On :   9 Dec 2022 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story