जब्त की गई लाखों की शराब पर चलाया बुलडोजर

Bulldozer run on seized liquor worth lakhs
जब्त की गई लाखों की शराब पर चलाया बुलडोजर
कार्रवाई जब्त की गई लाखों की शराब पर चलाया बुलडोजर

डिजिटल डेस्क, माजरी(चंद्रपुर)।  पुलिस थाना माजरी द्वारा जब्त की गई लाखों रुपए की शराब पर बुलडोजर चलाया गया। प्रथम वर्ग न्यायालय के आदेश पर  पुलिस थाना माजरी द्वारा 116 अपराधांे में पकड़ी गई देसी/विदेशी शराब जिसकी कीमत 24 लाख 48 हजार 634 रुपए के माल पर बुलडोजर चलाया गया। शराब को नष्ट करने की कार्रवाई राज्य उत्पादन शुल्क वरोरा के निरीक्षक तोंडे व पुलिस थाना माजरी के थानेदार विनीत घागे एवं पुलिस कर्मी दडमल, जुमडे, पाटील, गुरनुले, बोरकुटे, अवतडे, चांदेकर, गाडेकर, राठोड़ तथा पुलिस थाने के पुलिसकर्मी और पुलिस पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

Created On :   5 Feb 2022 4:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story