- Home
- /
- अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, ननि...
अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर, ननि की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क,कटनी। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर शनिवार को नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की। नगर निगम के दस्ते ने जीआरपी थाने के पास लगी चाय पान एवं खाद्य सामग्री की दुकानों का अतिक्रमण हटाया। इस दौरान अस्थायी दुकानदार यहां वहां भागते दिखे।
दरअसल दिलबहार चौराहे तक सड़क के दोनों ओर एवं बीच पार्किंग से सटकर लगने वाली दुकानों की वजह से आवाजाही से सड़क पर जाम लग जाता है। जाम की स्थिति बनने के बाद भी वहां मौजूद वर्दीधारी एवं जीआरपी के सिपाही कार्रवाई नहीं करते ।दिलबहार चौराहे से सर्कुलेटिंग तक जाने वाले मुख्य मार्ग के बीच में लगने वाली पार्किंग से सटकर कई दुकानें लग जाती हैं।
शाम होते ही वर्दीधारी जवानों की भी इस एरिए में आवाजाही बढ़ जाती है। बेतरतीब लगने वाली दुकानों और आवाजाही में होने वाली परेशानी की वजह से स्टेशन छोड़ने आने वाले लोगों और वाहनों की वजह से जाम लग जाता है। कई बार जाम में फंसने की वजह से यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है।
Created On :   23 July 2017 9:02 AM IST