- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Bullet Train Project: On acquiring builders land, NHSRCL said - Notice issued by mistake
दैनिक भास्कर हिंदी: बिल्डर की जमीन अधिग्रहित करने पर NHSRCL ने कहा गलती से जारी हुआ नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए बिल्डर की जमीन आरक्षित किए जाने के मामले में नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पेरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) व ठाणे महानगरपालिका से जवाब मांगा। एटलांटा लिमिडेट ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि 2 मई 2018 को ठाणे महानगर पालिका ने एक नोटिस जारी कर याचिकाकर्ता को ठाणे इलाके में जारी निर्माण कार्य को रोकने के लिए कहा गया। नोटिस के अनुसार जिस जगह पर इमारत का निर्माण कार्य हो रहा है वह बुलेट ट्रेन के लिए आरक्षित की गई है। बुधवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटील व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एमएम वशी ने कहा कि ठाणे मनपा ने जो नोटिस जारी किया है, उसमें मुवक्किल के भूखंड का उल्लेख ही नहीं है।
गलती से जारी हुआ नोटिस
इस पर एनएचएसआरसीएल की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता टीजे पंडियन ने कहा कि यह नोटिस गलती से जारी हुआ है। इस पर खंडपीठ ने कहा कि आपसे (एनएचएसआरसीएल) अनजाने में हुई गलती के चलते याचिकाकर्ता को परेशानी का सामना कर पड़ा रहा है। खंडपीठ ने एनएचएसआरसीएल व ठाणे महानगरपालिका को एक सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लांच किया था।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर स्टेशन पर पकड़ाया मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह, पांच गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के अपहृत बेटे को पुलिस ने मध्यप्रदेश से छुड़ाया
दैनिक भास्कर हिंदी: दिसंबर तक चीन से नागपुर आएंगी दो मेट्रो ट्रेन, एक का काम पूरा दूसरे का शुरू
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में देख पाएंगे आदिवासी संस्कृति की झलक, लगेगा कुछ वक्त
दैनिक भास्कर हिंदी: RSS तैयार कर रहा है भारतीय इंटरनेट, नागपुर में होगा डाटा सेंटर