- Home
- /
- साझेदारी का झांसा देकर सर्राफा...
साझेदारी का झांसा देकर सर्राफा कारोबारी पिता- पुत्र से 18 लाख की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक सर्राफा कारोबारी पिता-पुत्र से साझेदारी मेें नई सर्राफा दुकान शुरू करने का झांसा देकर आरोपी ने 18 लाख रुपए एंेठ लिए। सर्राफा कारोबारी प्रवीण कोठारी ने जब आरोपी गजेंद्र पानतावणे से पैसे वापस मांगे, तो वह प्रवीण और उसके पिता गौतम कोठारी को मारने की धमकी देने लगा। अंत में प्रवीण ने इस मामले की शिकायत की। करीब 3 साल बाद पांचपावली पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपी गजेंद्र पानतावणे पर 9 अगस्त को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
पहले विश्वास हासिल किया
पुलिस के अनुसार 210, बाबुलबन, आंबेडकर चौक, सी.ए. रोड, वर्धमान नगर निवासी प्रवीण कोठारी ने पुलिस को बताया कि, वर्ष 2018 से फरवरी 2020 के बीच उसकी गजेंद्र से जान-पहचान हुई। प्रवीण का विश्वास हासिल करने के बाद गजेंद्र ने प्रवीण को साझेदारी में ज्वेलर्स की दुकान शुरू करने का सुझाव दिया और खुद की कोई दुकान नहीं होने के बाद भी उसने प्रवीण को दुकान होने का झांसा दिया। प्रवीण उसके झांसे में आ गया।
पैसे वापस मांगने पर धमकाने लगा
गजेंद्र ने प्रवीण से एमओयू और डीडी आॅफ पार्टनरशिप किया। उसके बाद दुकान के गुमाश्ता में साझेदार बनाकर प्रवीण से 5 लाख रुपए का चेक लिया। दिल्ली से गहने खरीदने के नाम पर 10 लाख रुपए लिए। उपरांत दुकान में फर्नीचर व अन्य सामग्री के बहाने 3 लाख रुपए ले लिए। इस प्रकार आरोपी गजेंद्र ने करीब 18 लाख रुपए लेने के बाद दो साल में कोई दुकान शुरू नहीं की। प्रवीण ने जब पैसे वापस मांगे, तो गजेंद्र, प्रवीण और उसके पिता गौतम कोठारी को धमकाने लगा। प्रकरण की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विक्रांत थारकर कर रहे हैं।
Created On :   11 Aug 2021 1:10 PM IST