बुंदेलखंड का पारंपरिक दिवारी नृत्य हमारी पहचान: श्रीकांत दीक्षित

Bundelkhands traditional Diwari dance is our identity: Shrikant Dixit
बुंदेलखंड का पारंपरिक दिवारी नृत्य हमारी पहचान: श्रीकांत दीक्षित
 पन्ना बुंदेलखंड का पारंपरिक दिवारी नृत्य हमारी पहचान: श्रीकांत दीक्षित

डिजिटल डेस्क  पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बनहरी कला के ठाकुर बाबा धार्मिक स्थान पर 23 नवंबर को दिवारी नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु पुरुष, महिलाएं व बच्चे काफी संख्या में पहुंचे। यहां पर अमावस्या पर आयोजित होने वाले आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता व समाजसेवी श्रीकांत पप्पू दीक्षित उपस्थित रहे। जिन्होंने सर्वप्रथम भगवान श्रीराधा कृष्ण के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात ठाकुर बाबा के स्थान पर माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। ठाकुर बाबा स्थान पर दिवारी नृत्य का आयोजन हुआ। जहां पर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के समीप गड़ोखर से पहुंची दिवारी नृत्य की टोली द्वारा जबरदस्त आकर्षक प्रदर्शन किया गया। इस टोली में शामिल नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने जो करतब दिखाए उससे भारी संख्या में मौजूद दर्शक हतप्रभ हो गए। उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीकांत पप्पू दीक्षित ने कहा कि दिवारी नृत्य बुंदेलखंड का पारंपरिक नृत्य है जो हमारी शान है।

 

पन्ना जिले सहित पूरे बुंदेलखंड की दिवारी नृत्य की टोली प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर जाकर अपना प्रदर्शन करती है और जो लोगों को पसंद भी आता है। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम ऐसी प्रतिभाओं को आगे लाएं और उनको अपना सहयोग प्रदान करते हुए हौसला अफजाई करें। मुख्य अतिथि श्री दीक्षित ने इस आयोजन में शामिल सभी टोलियों को शील्ड व प्रोत्साहन राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मनीष मिश्रा, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक दास कालू, दीपक तिवारी, सुनील अवस्थी, जमुना यादव, गुलर दीक्षित, रवि तिवारी, जितेंद्र जाटव, हलकाई यादव, अरविंद राय, पार्षद वेद प्रकाश रैकवार, पूर्व पार्षद भोले कुशवाहा, सोनू यादव, संदीप विश्वकर्मा, शिवरतन यादव, इमरान राइन, मुन्ना, प्रबल चतुर्वेदी, साजिद खान व श्रीराम शर्मा सहित ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे। 

 

बडोखर खुर्द दिवारी नृत्य की टीम बनीं विजेता 
आयाोजित दीवारी नृत्य में शामिल हुई टीमों द्वारा दीवारी नृत्य के साथ ही शारिरिक करतब कुलांटी, लाठीघाई का शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमाचिंत किया। प्रतियोगिता के अंत में निर्णायक मण्डल द्वारा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें प्रथम स्थान पर बडोखर खुर्द, द्वितीय स्थान पर पति का पुरवा व तृतीय स्थान पर जैतपुर तथा चौथे स्थान पर सिन्हाई की दीवार नृत्य टीम रही। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों द्वारा विजेता टीमों तथा प्रतियोगिता में शामिल टीमों को पुरूस्कृत किया गया। 

Created On :   25 Nov 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story