बंटी-बबली की फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लगाया लाखों का चूना

Bunty-Bablis fake finance company duped lakhs
बंटी-बबली की फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लगाया लाखों का चूना
बंटी-बबली की फर्जी फाइनेंस कंपनी ने लगाया लाखों का चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बंटी-बबली की फर्जी फाइनेंस कंपनी ने निवेशक को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। प्रकरण में लिप्त तीन महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ बजाज नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों के खिलाफ यह दूसरा मामला है। आरोपी बंटी-बबली सुनील कडियाला और उसकी पत्नी पूजा कडियाला है। पूजा और सुनील ने अपने रिश्तेदार संतोष कडियाला के साथ मलकर फर्जी इबीड़ फाइनेंशियल सर्विसेस लिमिटेड कंपनी की स्थापना की। इसका कार्यालय श्रद्धानंदपेठ में शुभाशीष अपार्टमेंट में किराए से था।

आरोपियों ने ग्राफिक्स डिजाइनर निखिल दिलीप वासे (33), एनआईटी क्वॉर्टर, कपिल नगर निवासी को निवेश की रकम पर 20 से 30 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज देने का लालच दिया। झांसे में आए निखिल ने 12 लाख रुपए का निवेश िकया था। यह बात 1 नवंबर 2020 से 26 जुलाई 2021 के बीच की है। लेकिन निखिल को न तो ब्याज िमला और न ही मूल रकम। रकम वापस मांगने पर आरोपी कार्यालय को ताला लगाकर रफूचक्कर हो गए। निखिल की शिकायत पर अब यह मामला दर्ज किया गया है। बंटी-बबली ने इससे पूर्व एक ई-रिक्शा चालक को 4 लाख 20 हजार रुपए से ठग लिए थे। अन्य लोगों की तरह ठगे गए रूपेश ने 2 जुलाई 2021 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।  

Created On :   28 July 2021 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story