सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में बंटी शेलके गिरफ्तार

Bunty Shelke arrested for obstructing government work
सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में बंटी शेलके गिरफ्तार
कार्रवाई सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में बंटी शेलके गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,रामटेक नागपुर।   युवक कांग्रेस के सचिव और पूर्व पार्षद बंटी बाबा शेलके, शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष तौसिफ खान और मध्य नागपुर अध्यक्ष नयन तरवटकर को रामटेक पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन पर नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय महामार्ग पर  मनसर (कान्द्री) स्थित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चेकपोस्ट पर कार्यरत परिवहन अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने और शासकीय काम में बाधा डालने का आरोप है। मेडिकल चेकअप के बाद तीनों को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनको 14 दिन के एमसीआर के तहत नागपुर मध्यवर्ती कारागार भेज दिया गया।

रामटेक पुलिस स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल 2022 को बंटी शेलके, तौसिफ खान और नयन तरवटकर सहित अन्य ने चेकपोस्ट पर जाकर शासकीय कामकाज में बाधा डालते हुए वहां पर कार्यरत परिवहन अधिकारी के साथ गाली-गलौज की थी। शेलके सहित अन्य युवकों की मांग थी कि चेकपोस्ट पर आने-जाने वाले वाहनों से की जा रही अवैध वसूली तुरंत बंद करके सम्बंधित परिवहन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। 

 
 

Created On :   7 May 2022 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story