मकानों में सेंधमारी व करता था वाहन चोरी,गश्त के दौरान पुलिस ने दबोचा

Burglary in houses and used to steal vehicles, police arrested during patrolling
मकानों में सेंधमारी व करता था वाहन चोरी,गश्त के दौरान पुलिस ने दबोचा
मकानों में सेंधमारी व करता था वाहन चोरी,गश्त के दौरान पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाहन चोरी व सेंधमारी करनेवाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम भागीरथ जंगलूजी गेडाम (21) बैरामजी टाउन खदान सदर निवासी है। आरोपी से सेंधमारी के 5 और वाहन चोरी के 4 मामले उजागर किए गए। आरोपी से पुलिस ने करीब 1 लाख 90 हजार रुपए का माल जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मानकापुर थाने का डीबी स्क्वाॅड आरोपियों की खोजबीन में 22 फरवरी को गश्त कर रहा था। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि आरोपी भागीरथ गेडाम कुछ दिनों से वाहन चोरी और सेंधमारी कर रहा है।

पुलिस दस्ते ने उसे संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि 2 माह पहले उसने रतननगर मानकापुर में सेंधमारी की थी। जब पुलिस ने इस घटना के बारे में जांच पड़ताल की तब पता चला कि उस समय वर्षा चौधरी के घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसे आरोपी ने अंजाम दिया था। आरोपी ने मानकापुर, कोतवाली, गिट्टीखदान और कोराड़ी क्षेत्र में सेंधमारी व वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। क्षेत्र की पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। मानकापुर थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वैजयंती मंडवधरे, पुलिस निरीक्षक कृष्णा शिंदे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कैलास मगर, रवींद्र भुजाडे, नायब सिपाही अंकुश राठोड, अजय पाटील, सिपाही रोशन वाडीभस्मे ने कार्रवाई की।

Created On :   25 Feb 2021 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story