- Home
- /
- पेट्रोल डालकर खुद को जलाया, मौके पर...
पेट्रोल डालकर खुद को जलाया, मौके पर ही मौत

डिजिटल डेस्क,दर्यापुर अमरावती। दर्यापुर-मूर्तिजापुर मार्ग स्थित राजवाड़ा होटल के पिछले परिसर निवासी 26 वर्षीय युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घटना में युवक की जगह पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आकाश गुरुप्रसाद गुप्ता (26) मृतक का नाम बताया गया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दाेपहर 1 बजे के दौरान खुद के कमरे में जाकर दरवाजा बंद करके और खुद पर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान उसकी मां कपड़े धो रही थी।
आकाश के कमरे से धुआं निकला देख वह तुरंत चिल्लाने लगी। पड़ोसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आकाश पूरी तरह से झुलसने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी प्रहार के तहसील प्रमुख विक्की होले को मिलते ही उन्होंने तुरंत आकाश को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी देने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक आकाश मानसिक रोगी होने से इसके पहले भी उसने खुदकुशी का प्रयास किया था। मामले आगे की जांच दर्यापुर पुलिस कर रही है।
Created On :   8 Jun 2022 3:29 PM IST