मजदूरों से भरी बस पलटी, 90 यात्री सवार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मजदूरों से भरी बस पलटी, 90 यात्री सवार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद रोजगार की तलाश में नागपुर व समीपस्थ क्षेत्र के मजदूर अपने-अपने घर लौटने लगे हैं। महाराष्ट्र राज्य में संक्रमण ज्यादा हाेने से मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 30 अप्रैल तक पूरी तरह से बस सेवा पर पाबंदी लगा दी है। बावजूद इसके कुछ निजी ट्रैवल्स संचालक मोटी रकम ऐंठ कर लोगों को बाॅर्डर तक छोड़ने का काम कर रहे हैं। वहां से दूसरी गाड़ियों में व्यवस्था कर उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जाता है।

मंगलवार की दोपहर करीब 3.30 बजे के दौरान देवलापार पुलिस स्टेशन की हद में आने वाले हिवरा-पवनी रोड पर ग्राम टुमरीटोला फाटे के समीप न्यू डायमंड ट्रैवल्स की बस (एमपी-50,पी- 1080) पलट गई। बस नागपुर से खवासा जा रही थी। बताया जा रहा है कि, राष्ट्रीय महामार्ग-44 से सीधे खवासा तक पहुंचा जा सकता है, लेकिन बीच रास्ते में टोल व चेकिंग से बचने के लिए चालक बस को नागपुर से मनसर, वहां से रामटेक और हिवरा बाजार वरघाट होते हुए देवलापार के लिए निकला। इस मार्ग से आरटीओ बाॅर्डर व टोल टैक्स से तो बच गए, लेकिन गांव के सिंगल रोड पर कई अंधे मोड़ की जानकारी चालक को नहीं थी। ऐसे ही एक अंधे मोड़ के समीप रफ्तार ज्यादा होने से बस पलट गई। बस में तकरीबन 80-90 लोग सवार थे। 

मौके से फरार  हुआ चालक
बस पलटने के बाद किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई और न ही कोई जनहानि हुई। सूचना मिलते ही देवलापार के थानेदार प्रवीण बोरकुटे और उपनिरीक्षक केशव पुंजरवाड दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। बस मंे सवार यात्रियों ने बताया कि आखिरी स्टॉप तक का किराया नागपुर मंे एजेंट को पहले ही दे चुके हैं। बस में नागपुर से बनारस तक का किराया दो हजार रुपए लिया गया। इसी प्रकार सभी यात्रियों से जहां जाना था और जो वाजिब किराया लगता है, उससे कई गुना अधिक किराया वसूला गया। सभी यात्रियों को फोर व्हीलर की मदद से घटनास्थल से खवासा मध्यप्रदेश बॉर्डर तक छोड़ा गया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। आगे की जांच देवलापार पुलिस कर रही है।
 

Created On :   21 April 2021 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story