बस कंडक्टर ने नहीं दिया टिकिट, यात्री ने फेसबुक पर की शिकायत

Bus conductor not given ticket, Passenger complaint on Facebook
बस कंडक्टर ने नहीं दिया टिकिट, यात्री ने फेसबुक पर की शिकायत
बस कंडक्टर ने नहीं दिया टिकिट, यात्री ने फेसबुक पर की शिकायत

डिजिटल डेस्क,नागपुर। एक बस कंडक्टर को यात्रियों से पैसे लेकर टिकिट नहीं देना महंगा पड़ गया। मामला सामने आने के बाद परिवहन सभापति ने कंडक्टर को तलब किया है।

दरअसल 12 जुलाई को बर्डी से शांतिनगर जाने वाली स्टार बस में कंडक्टर ने यात्रियों से रुपए तो ले लिए, लेकिन टिकिट नहीं दिए। जब यात्रियों ने कंडक्टर से टिकिट मांगे तो कंडक्टर ने उन्हें बस से उतारने की धमकी दी। इसकी शिकायत परिवहन सभापति जितेंद्र बंटी पाटिल के फेसबुक एकाउंट पर की गई। सभापति ने मामले की शिकायत के बाद जांच कराई। शिकायतकर्ता और कंडक्टर से हुई पूछताछ की गई, जिसमें कंडक्टर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Created On :   25 July 2017 12:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story