- Home
- /
- UP: मैनपुरी में टूरिस्ट बस पलटी, 17...
UP: मैनपुरी में टूरिस्ट बस पलटी, 17 की मौत, 35 घायल
डिजिटल डेस्क, मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में फिर भीषण सड़क हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई। वहीं करीब तीन दर्जन लोग घायल हुए हैं। दरअसल ये दर्दनाक हादसा यूपी के मैनपुरी में हुआ है। यहां बुधवार सुबह एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
17 dead,more than 35 injured after a private bus hit a divider and overturned near Mainpuri pic.twitter.com/ySVQzf43TQ
— ANI UP (@ANINewsUP) June 13, 2018
डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी बस
जानकारी के मुताबिक डबल डेकर टूरिस्ट बस जयपुर से फर्रुखाबाद की ओर जा रही थी। तभी मैनपुरी के थाना दन्नाहार की कीरतपुर चौकी के पास डिवाइर से टकराने के बाद बास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दर्जनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, मैनपुरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई थी 7 की मौत
सोमवार को यूपी के कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर एक अनियंत्रित बस ने 9 लोगों को कुचल दिया। हादसे में 6 छात्र और एक टीचर की मौत हो गई थी। ये छात्र संतकबीरनगर के खलीलाबाद से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। रास्ते में छात्रों की गाड़ी खराब हो गई, जिसके बाद सभी सड़क के किनारे खड़े थे। उसी दौरान रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हज़ार रुपए की मदद देने का ऐलान किया था।
5 people died four received injuries following a collision between two vehicles in Raebareli pic.twitter.com/S8oaqaSATn
— ANI UP (@ANINewsUP) June 10, 2018
रायबरेली में हुई थी 10 की मौत
सोमवार को ही रायबरेली में ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा के पास एक स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि चार लोग घायल हो गए थे।
Created On :   13 Jun 2018 8:35 AM IST