- Home
- /
- राह चलती दर्जन भर महिलाओं को बेलगाम...
राह चलती दर्जन भर महिलाओं को बेलगाम बस ने मारी टक्कर-3 गंभीर

- हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने तोडफ़ोड़ दी बस
- हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार
डिजिटल डेस्क छतरपुर । कोडऩ गांव बरमदेव नदी में कार्तिक स्नान कर जब एक दर्जन से अधिक महिलाएं रोड के किनारे-किनारे घर जा रही थीं। उसी समय तेज गति से भागती एक यात्री बस ने राह चलती महिलाओं को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसे में घायल सभी महिलाओं को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस की टक्कर से घायल हुई महिलाओं में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायल हुई कोडऩ निवासी आशा पति राकेश यादव उम्र 26 वर्ष भुमना पति मिजाजी यादव उम्र 35 वर्ष नन्ही बाई पति स्व. चुन्ना यादव ने बताया कि जब वे नदी से नहाकर घर जा रही थीं, उसी समय बिजावर की तरफ से तेज गति से आ रही बस ने टक्कर मार दिया। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में तोडफ़ोड़ कर दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया और बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर मची चीख पुकार
जिस समय हादसा हुआ उस समय मौके पर महिलाओं के अलावा और कोई नहीं था। घायल महिलाओं की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं की मदद की और घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग माध्यमों से अस्पताल पहुंचाया गया, जो महिलाएं मामूली रूप से घायल हुई थीं, उन्हें प्राथमिक
स्वास्थ्य केेंद्र में इलाज दिलाकर घर रवाना कर दिया गया।
लोगों ने बस में जमकर की तोडफ़ोड़
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने जब घायल महिलाओं को सड़क पर तड़पते देखा तो लोगों में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने बस में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत कराया और बस को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
Created On :   10 Nov 2018 1:16 PM IST