बस स्टैंड रोड का अतिक्रमण गजराज ने कर दिया साफ  

Bus stand road encroachment cleared by Gajraj
बस स्टैंड रोड का अतिक्रमण गजराज ने कर दिया साफ  
अमरावती बस स्टैंड रोड का अतिक्रमण गजराज ने कर दिया साफ  

डिजिटल डेस्क,  अमरावती  । अमरावती शहर की सभी प्रमुख बाजार पेठ का अतिक्रमण हटाने के बाद मनपा के तोडू दस्ते ने अब अपना मोर्चा बडनेरा नईबस्ती की ओर मोड़ दिया।  मनपा के तोडू दस्ते ने बडनेरा के सोमवार बाजार परिसर से लेकर तो जयस्तंभ चौक और बडनेरा एसटी स्टैंड मार्ग में दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण गजराज की मदद से पूरी तरह ढहा दिया।  बडनेरा नईबस्ती में मनपा के मार्केट के सामने ही अधिकांश व्यापारियों ने लोहे के शेड बनाए थे। वहीं सोमवार बाजार से सिंधी कैम्प रोड पर कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने 7 फीट तक टीन के शेड लगाए थे। जो मनपा के तोडू दस्ते ने पूरी तरह तोड़ डाले। पिछले डेढ महिने से मनपा के अतिक्रमण विरोधी दल द्वारा अमरावती शहर के विभिन्न मार्गो पर व्यापारियों द्वारा किया गया अतिक्रमण कडे पुलिस बंदोबस्त में तोड़ा था। उस समय बडनेरा जुनीबस्ती और नईबस्ती के व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर भय का माहोल था। लेकिन बीच में कुछ दिन तक मनपा का गजराज शांत खड़ा हुआ और गुरुवार को बगैर कोई पूर्व सूचना दिए इस दस्ते ने बडनेरा नईबस्ती में जबरदस्त  कार्रवाई शुरू कर दी। तोडू दस्ते द्वारा अचानक नईबस्ती में दस्तक देने से व्यापारियों को टीन के शेड हटाने के लिए समय नहीं मिला। इस कारण पुलिस बंदोबस्त के साथ मनपा का तोडू दल दिखाई देते ही व्यापारियों में जबरदस्त खलबली मच गई। दोपहर शुरूआती दो घंटे में 50 के करीब दुकानों का अतिक्रमण इस तोडू दस्ते ने पूरी तरह तहस-नहस कर डाला था। 
 

Created On :   26 Aug 2022 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story