- Home
- /
- नागपुर एमपी बस स्टैंड से बसें हो...
नागपुर एमपी बस स्टैंड से बसें हो रही रवाना,गारंटी के साथ ले जा रहे यात्री

By - Bhaskar Hindi |24 March 2021 6:14 AM IST
नागपुर एमपी बस स्टैंड से बसें हो रही रवाना,गारंटी के साथ ले जा रहे यात्री
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कहने को मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों पर पाबंदी लगा रखी है, पर नागपुर के एमपी बस अड्डे (टेकड़ी) से खूब बसें रवाना हो रही हैं। इतना ही नहीं, वहीं आसपास खड़ी टैक्सियां भी रकम ज्यादा लेकर मध्य प्रदेश पहुंचाने को तैयार हैं। मामले में पड़ता करने पर पूरे खेल से पर्दा उठा। हद तो यह है कि एक-एक सवारी से नागपुर-छिंदवाड़ा के लिए एक-एक हजार रुपए वसूले जा रहे हैं। कुल मिलाकर मप्र सरकार का आदेश टैक्सियों व बसों के लिए वरदान साबित हो रहा है। बस वाले भी बिना किसी झंझट के बॉर्डर पार कराने की गारंटी दे रहे हैं। मजदूरों में जाने की ऐसी होड़ मची है कि वह बिना सोचे-समझे मोटी रकम अदा कर अपने गांव को लौटना चाह रहे हैं।
Created On :   24 March 2021 11:44 AM IST
Next Story