बिना परमिट सड़कों पर दौड़ रही बसें, नहीं होती नियमित जांच !

Buses running on roads without permits, do not regularly check
बिना परमिट सड़कों पर दौड़ रही बसें, नहीं होती नियमित जांच !
बिना परमिट सड़कों पर दौड़ रही बसें, नहीं होती नियमित जांच !

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। शहर में बिना परमिट की बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं। इसका खुलासा बुधवार को हुए बस हादसे के बाद हुआ है। दरअसल नागपुर मार्ग पर सिल्लवेवानी में बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई। हादसे के बाद जब बस के परमिट की जांच की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

बस का परमिट नागपुर से रामाकोना तक था, लेकिन वह परमिट मार्ग छोड़ छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी। इस बस का संचालन प्रतिदिन दो बार छिंदवाड़ा तक लंबे समय से हो रहा था, जिसकी भनक परिवहन अमले को भी नहीं थी। हादसे के बाद साफ हो गया है कि बस संचालक सिर्फ नाम के लिए परमिट लेते है जबकि मनमर्जी से परमिट रुट छोड़कर बसों का संचालन कर रहे हैं।


बेरियर के आगे का लेते है परमिट

छिंदवाड़ा से नागपुर रुट पर ट्रैफिक अधिक होता है, सभी बस संचालक इस मार्ग पर परमिट चाहते है लेकिन उन्हें मिल नहीं पाता है। इसी कारण रास्ते में पड़ने वाले सतनूर बेरियर के आगे के स्थान का परमिट लेकर बस संचालक बेखौफ छिंदवाड़ा से नागपुर तथा नागपुर से छिंदवाड़ा तक बसों का संचालन करते है। कई बसों का दमुआ, सारणी से सतनूर तक का परमिट जारी किया गया, लेकिन बसों का संचालन नागपुर तक हो रहा है। ऐसा ही नागपुर से चलने वाली बसों का संचालन हो रहा है।

नहीं होती है नियमित जांच

परिवहन विभाग का अमला विशेष अभियान के अलावा जिले में जांच करने नहीं निकलता है। पूर्व में आरटीओ ने एक मामला पकड़ा था जिसमें परमिट जिले से सतनूर तक था, लेकिन बस में बैठे यात्रियों के पास नागपुर तक की टिकट थी। सतनूर तक परमिट लेने वाले बस संचालक नागपुर तथा महाराष्ट्र से जारी परमिट रामाकोना तक लेकर छिंदवाड़ा तक बसों का संचालन किया जा रहा है। कई बसों के परमिट तो जिले से महाराष्ट्र के कई शहरों तक के लिए गए है, लेकिन यह बसें नागपुर से वापस आ रही है जो दिन में दो फेरे लगा रही है।


अतिरिक्त परिवहन अधिकारी संतोष पॉल का कहना है कि बिना परमिट चलने वाली बसों की समय-समय पर जांच की जाती है। बुधवार को जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई उसका रामाकोना तक का परमिट था। वह छिंदवाड़ा आ रही थी। पूर्व में भी एक बस सतनूर पर पकड़ी गई थी जिसमें यात्रियों के पास नागपुर के टिकट थे जबकि परमिट सतनूर तक था। ऐसी बसों के फिटनेस व परमिट निरस्त किए जाएंगे।

 

Created On :   21 July 2017 12:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story