- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Buses will stay in election duty for 4 days,stop temporary permit
दैनिक भास्कर हिंदी: 4 दिन चुनाव ड्यूटी में रहेंगी 600 यात्री बसें,अस्थाई परमिट पर रोक

डिजिटल डेस्क,सतना। सतना की 600 यात्री बसें 4 दिन लोक सभा के चुनाव की ड्यूटी पर रहेंगी। निर्वाचन कार्य के लिए इन बसों का 3 मई से 6 मई तक के लिए अधिग्रहण कर लिया जाएगा। अधिग्रहित बसों में से 500 बसें जहां पोलिंग पार्टियों के परिवहन कार्य में लगाई जाएंगी, वहीं 100 अन्य बसों को पुलिस बल के आवागमन में लगाया जाएगा। जिले में मौजूदा समय में 900 बसें रजिस्टर्ड हैं, इनमें से 250 स्कूल बस हैं। गुरुवार को इसी सिलसिले में बस मालिकों और निजी स्कूल संचालकों की साझा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डा.सतेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि शैक्षणिक कार्य बंद होने के कारण निर्वाचन कार्य में स्कूल बसों का शत-प्रतिशत उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बसों की उपलब्धता के सवाल पर आनाकानी और बहानेबाजी नहीं चलेगी। ऐसी शिकायत पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस बीच कलेक्टर ने 4 मई से 6 मई तक यात्री बसों के अस्थाई परमिट पर भी रोक लगा दी है।
जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे भी
कलेक्टर डा.सिंह ने स्कूल बसों में जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रुप से लगाए जाने की भी हिदायत दी। उन्होंने तय समय पर बस उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि बसों की रवानगी सतना-मैहर, मझगवां, रामपुरबघेलान, नागौद और अमरपाटन से होगी। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ साकेत मालवीय, आरटीओ संजय श्रीवास्तव और जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह भी मौजूद थे।
उठी टैक्स फ्री की मांग
बैठक में बस ऑनर्स एसोसिएशन ने निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहित की जाने वाली बसों को अधिग्रहण अवधि में टैक्स फ्री किए जाने की मांग की। मोटर मालिकों ने चुनाव के दौरान पुलिस बल के परिवहन में प्रयुक्त होने वाली बसों को 45 रुपया प्रति किलोमीटर के हिसाब से दर भुगतान की भी मांग की। उल्लेखनीय है, अभी इस मद में 25 रुपया प्रति किलोमीटर के मान से भुगतान किया जाता है। कलेक्टर डा.सतेन्द्र सिंह ने इस संबंध में बस ऑनर्स एसोसिएशन से प्रस्ताव मांगे।
पन्ना-उमरिया का भी लोड सतना पर
लोकसभा चुनाव के दौरान जहां जिला निर्वाचन कार्यालय ने जहां सतना जिले के लिए 600 यात्री बसें अधिग्रहित करेगा, वहीं पन्ना और उमरिया जिले में निर्वाचन कार्य के लिए सतना से 80 बसें भेजी जाएंगी। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए 6 मई और शहडोल लोकसभा क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को मतदान है। उमरिया के लिए 50 और पन्ना के लिए 30 बसों की जरुरत है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शराब माफिया ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को कार से कुचलकर मार डाला, सतना में गुंडागर्दी
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना: ड्राइवर ने कंट्रोल खोया, मोड़ पर पलट गई यात्रियों से भरी बस...एक की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना: सड़क हादसों में 3 की मौत, 2 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: चीनी वस्तुओं की जलाई होली - सतना में होता है 40 करोड़ का मासिक कारोबार
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना जिले में 28 सौ की आबादी के बीच पुलिस का सिर्फ एक सिपाही