- Home
- /
- उधोगपति मोहन भाई वेगड़ का निधन,...
उधोगपति मोहन भाई वेगड़ का निधन, उधोगजगत में शोक

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:38 AM IST
उधोगपति मोहन भाई वेगड़ का निधन, उधोगजगत में शोक
दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, बालाघाट. बालाघाट में कवेलु उद्योग के जन्मदाता मोहनभाई वेगड़ का आज 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. मोहन भाई वेगड़ के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 20 जून को सुबह 8 बजे होगा. उद्योग पति वयोवृद्ध मोहन भाई वेगड़ के निधन से उद्योग जगत में शोक का माहौल है.
मोहन भाई वेगड़ ने बालाघाट जिले में कवेलु उद्योग की नींव रखी और आज यह उद्योग जिले की पहचान भी है. जिले में कवेलु उद्योग के साथ ही लॉजिंग और मनोरंजन के क्षेत्र में भी इन्होंने नई ऊंचाई छुई. जिले की मयूर टॉकीज और सतपुड़ा होटल उनके जाने पहचाने संस्थान है. जो भी आज जिले की पहचान से जुड़े है.
Created On :   19 Jun 2017 8:07 PM IST
Next Story