पर्दाफाश : फेक आईडी के जरिए करते थे ब्लैकमेल 

Busted: Used to blackmail through fake ID
पर्दाफाश : फेक आईडी के जरिए करते थे ब्लैकमेल 
आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार पर्दाफाश : फेक आईडी के जरिए करते थे ब्लैकमेल 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल व साइबर फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को साइबर सेल व स्थानीय क्राइम ब्रांच पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मोबाइल भी जब्त किए गए हैं, जिससे वह मैसेज भेजते थे। पुलिस के अनुसार एमआईडीसी-बोरी थाना में फरियादी ने 13 जून 2022 को दर्ज शिकायत में बताया था कि, नवंबर 2021 को फेसबुक पर कविता वाघमारे नामक  युवती ने फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिसके बाद दोनों चैटिंग करने लगे थे। 

तकनीकी सहायता से बदल दिया चेहरा
 चैटिंग के दौरान युवती ने फरियादी का वॉट्सएप नंबर लिया। वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो दिखाया और स्क्रीन रिकॉर्डर की मदद से अश्लील वीडयो में फरियादी की शक्ल लगाकर वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसके बाद लगातार अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए साइबर अपराधियों ने लगभग 1.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इसके बाद भी तीन अलग-अलग फेसबुक आईडी व अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर आरोपी पैसे की मांग कर रहे थे। 

हरियाणा-राजस्थान की सीमा पर है गांव : जांच के दौरान साइबर पुलिस स्टेशन, जिला नागपुर ग्रामीण ने तकनीकी का सहारा लिया तो आराेपी ग्राम नानगल, मुबारकपुर, तहसील- नगीना, जिला नुहमेवात, हरियाणा में होने का पता चला। यह गांव हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित है। आरोपियों की क्राइम लोकेशन का पता चलने के बाद गिरफ्तारी के लिए टीमंे तैयार कर आरोपियों की खोज शुरू की और ग्राम नानगल, मुबारकपुर, हरियाणा से आरोपी अफजल खान रसूल खान व रहीस उर्फ रूबीन आजाद खान को गिरफ्तार किया। आरोपियों से अश्लील वीडियाे भेजने वाले मोबाइल भी जब्त किए गए। आगे की जांच एमआईडीसी-बोरी पुलिस कर रही है। 

तीन फर्जी आईडी, जिनमें सभी का पता नागपुर :  जांच में आरोपियों के मोबाइल में कविता वाघमारे, आरती कुमारी व मोनिका शेट्टी नाम से फेक फेसबुक आईडी पाई गई। जिनमें सभी का पता नागपुर दर्शाया गया है। इसके जरिए आरोपी नागपुर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों से दोस्ती कर उन्हें ब्लैकमेल करते थे।

सोशल मीडिया का संभलकर उपयोग करें : विशाल आनंद
अनजान लोगों से दोस्ती व आर्थिक व्यवहार टालते हुए सावधानीपूर्वक सोशल मीडिया का उपयोग करने का आह्वान नागपुर ग्रामीण पुलिस ने किया है। कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संदीप पखाले के मार्गदर्शन व क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश काेकाटे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक  आशीषसिंह ठाकुर, पुलिस उप-निरीक्षक निशांत जुनोनकर, विपिन गायधने, बालाजी साखरे, स्नेहलता ढवले, संगीता वाघमारे, सतीश राठोड़, प्रफुल बागड़े, मृणाल राऊत, सचिन भोयर आदि ने की।
 

Created On :   7 Jan 2023 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story