बुटीबोरी की शिल्पा स्टील कंपनी का बिजली-पानी कनेक्शन काटा

Butiboris Shilpa Steel Companys electricity-water connection cut
बुटीबोरी की शिल्पा स्टील कंपनी का बिजली-पानी कनेक्शन काटा
बुटीबोरी की शिल्पा स्टील कंपनी का बिजली-पानी कनेक्शन काटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बुटीबोरी औद्योगिक इकाई की शिल्पा स्टील एंड पॉवर लिमिटेड कंपनी पर प्रदूषण विभाग ने बिजली और पानी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।  इस बीच क्रिस्टल क्रॉप कंपनी द्वारा कंपनी के बाजू के नाले में लाल रंग का रासायनिक केमिकल नदी में छोड़ते हुए 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल, नागपुर कार्यालय के अधिकारी सातफले को दिखाई दिया था। उन्होंने रासायनिक पानी के नमूने लेकर प्रदूषण विभाग की प्रयोगशाला में भेजे हैं। 

खेत में छिड़काव के लिए बनाया जाता है लिक्विड
कंपनी में किसानों के खेत में छिड़काव करने का लिक्विड बनाया जाता है। इसके पहले भी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड कंपनी का केमिकलयुक्त  पानी पीने से गाय और भैंस की मौत हुई थी। केमिकलयुक्त पानी से ही वेणा नदी भी खराब हुई है। बुटीबोरी का फिल्टर प्लांट बंद हो गया है। घटना की जानकारी शिवसेना तहसील अध्यक्ष  तुषार डेरकर, रजत गावंडे, चेतन उरकुड़, सोनू मेश्राम को मिलते ही कंपनी के विरोध में गेट पर नारेबाजी की गई और कंपनी पर  सख्त कार्रवाई की मांग सरकार से की है। साथ ही मंत्री आदित्य ठाकरे, प्रादेशिक अधिकारी अशोक करे से कंपनी पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्ट आने के बाद करेंगे कार्रवाई
कंपनी के रासायनिक पानी के नमूने प्रयोगशाला में भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।                     
-आनंद काटोले, उप-प्रादेशिक प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, नागपुर
 

Created On :   10 July 2021 11:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story