31 दिसंबर तक आधार से लिंक नहीं हुए खाते तो बैंकों पर कार्रवाई !

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
31 दिसंबर तक आधार से लिंक नहीं हुए खाते तो बैंकों पर कार्रवाई !

डिजिटल डेस्क,भोपाल। देशभर के बैंकों को 31 दिसंबर तक सभी खातों को आधार कार्ड से जोड़ना होगा। इसके लिए बैंकों को 30 अगस्त 2017 तक अपनी हर 10 शाखाओं में से न्यूनतम एक शाखा में आधार नामांकन और अपडेशन सेंटर स्थापित करने होंगे।

देश की बैंकों में करीब सौ करोड़ खाते हैं, इन्हें 31 दिसंबर 2017 तक आधार से जोड़ना अनिवार्य है। अगर ऐसा नही किया गया, तो जिम्मेदार बैंक प्रबंधकों पर आधार कानून 2016 की धारा 42 के तहत अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्हें एक साल के कारावास अथवा एक लाख रुपए अर्थदण्ड अथवा दोनों से दंडित किया जाएगा। यह नया प्रावधान केंद्र सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने शनिवार को अधिसूचित कर दिया है।

Created On :   15 July 2017 3:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story