- Home
- /
- अमरावती जिले की 58 ग्राम पंचायतों...
अमरावती जिले की 58 ग्राम पंचायतों के 82 रिक्त पदों के उपचुनाव घोषित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले की 58 ग्राम पंचायतों के 82 रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पदों के मध्यावधि चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसके मुताबिक 5 मई को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जानेवाली है। सभी तहसीलदारों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश् जिलाधीश पवनीत कौर ने दिए है। आगामी 5 जून को इन रिक्त पदों के चुनाव लिए जाएंगे। 6 जून को मतगणना होगी। निधन, इस्तीफा, अपात्र व अन्य कारणों से रिक्त हुए 82 पदों के लिए यह उपचुनाव होने जा रहे है। मतदाता सूची कार्यक्रम के मुताबिक 28 अप्रैल से 4 मई के दौरान प्राप्त आपत्ति व सूचना का निपटारा कर 5 मई को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।
उपचुनाव के लिए संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र के लिए आचारसंहिता चुनाव नतीजे घोषित हाेने तक रहेगी। राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तहसीलदारों को 5 मई को चुनावी सूचना प्रकाशित करना है। नामांकन दाखिल करने की कालावधि 13 से 20 मई तक रखी गई है। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। शनिवार 14 मई से सोमवार 16 मई तक सार्वजनिक अवकाश है। इस दिन को छोड़कर उम्मीदवारों को अपने नामांकन दाखिल करते आ सकेंगे। नामांकन की जांच 23 मई को सुबह 11 बजे से की जाएगी। 25 मई को दोपहर 3बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेगे। चुनाव चिन्ह का वितरण और उम्मीदवारों की अंतिम सूची 25 मई को दोपहर 3 बजे के बाद प्रकाशित की जाएंगी। 5 जून को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी और 6 जून को मतगणना के बाद चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Created On :   3 May 2022 11:45 AM IST